आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries Ltd.) ने अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) और आर्यमान विक्रम बिड़ला (Aryaman Vikram Birla) को अपने बोर्ड में नए निदेशक (Directors) के रूप में शामिल करने की घोषणा की है.
अंजनी कुमार अग्रवाल और सुकन्या कृपालु को भी बोर्ड ने स्वतंत्र निदेशकों के रूप में साथ जोड़ा है. साथ ही भारत गोयनका को बोर्ड ने चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (डेजिग्नेट) नियुक्त किया है.
अनन्या बिड़ला एक सफल आंत्रप्रेन्योर और प्लेटिनम सेलिंग आर्टिस्ट हैं, उन्होंने 17 साल की उम्र में स्वतंत्र माइक्रोफिन की स्थापना की, जो भारत में दूसरा सबसे बड़ा माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन है. आर्यमान बिड़ला आंत्रप्रेन्योरशिप , वेंचर कैपिटल इन्वेस्टमेंट और प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में अनुभव रखते हैं. वो फैशन और रिटेल, रियल एस्टेट और पेंट के साथ आदित्य बिड़ला ग्रुप के कई बिजनेस में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं.
इस फैसले पर ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने विश्वास जताया और कहा कि अनन्या और आर्यमान का मजबूत बिजनेस कौशल और सस्टेनेबिलिटी के प्रति प्रतिबद्धता से लो-कार्बन वाले भविष्य के लिए हिंडाल्को के स्ट्रैटेजिक लक्ष्यों को फायदा होगा.
2023 में, अनन्या और आर्यमान बिड़ला दोनों को ग्रासिम इंडस्ट्रीज और आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के साथ-साथ आदित्य बिड़ला मैनेजमेंट कॉर्प के बोर्ड में नियुक्त किया गया था, जो आदित्य बिड़ला ग्रुप के विजन को दिखाता है.
हिंडाल्को इस समय एल्यूमीनियम और कॉपर के प्रोडक्शन में ग्लोबल लीडर है और सस्टेनेबिलिटी और ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण समय से गुजर रही है.