ADVERTISEMENT

अदाणी ग्रुप के शेयरहोल्‍डर्स से बोले चेयरमैन गौतम अदाणी- पहले से काफी मजबूत हुई वित्तीय स्थिति

गौतम अदाणी ने कहा, 'शॉर्ट सेलर रिपोर्ट का मकसद अदाणी ग्रुप की प्रतिष्‍ठा को नुकसान पहुंचाकर मुनाफा कमाना था.'
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:37 PM IST, 27 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपनी एनुअल रिपोर्ट जारी कर दी है. चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने कहा कि शॉर्ट-सेलर रिपोर्ट में 'गलत सूचनाओं' के बावजूद ग्रुप की कंपनियों का FY23 फाइनेंशियल रिजल्‍ट, उनकी सफलता का प्रमाण है.

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की वार्षिक रिपोर्ट में अपने शेयरहोल्‍डर्स को संबोधन के दौरान, गौतम अदाणी ने कहा, 'बैलेंस शीट, एसेट्स और ऑपरेटिंग कैश फ्लो अब पहले से कहीं अधिक बेहतर हैं और ये लगातार मजबूत हो रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'जिस गति से ग्रुप ने अधिग्रहण किए हैं और उन्हें जिस तरह बदला है, वो पूरे राष्ट्रीय परिदृश्य में शानदार है और इसने विस्तार के एक महत्वपूर्ण हिस्से को बढ़ावा दिया है.'

'प्रतिष्ठा गिराकर मुनाफा कमाना था रिपोर्ट का मकसद'

गौतम अदाणी ने कहा, 'शॉर्ट सेलर रिपोर्ट, टारगेटेड मिस इन्फॉर्मेशन और गलत आरोपों का एक संयोजन थी, जिसका मकसद अदाणी ग्रुप की प्रतिष्‍ठा (Reputation) को नुकसान पहुंचाना और स्‍टॉक की कीमतों में जानबूझकर कराई गई गिरावट के माध्‍यम से मुनाफा कमाना था.

अदाणी एंटरप्राइजेज ने भारत की सबसे बड़ी FPO यानी फॉलो-ऑन सार्वजनिक पेशकश (Follow-on Public Offering) को पूरी तरह से सब्सक्राइब होने के बाद बंद करने का फैसला किया, क्योंकि हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के बाद स्‍टॉक अस्थिर रहा.

ग्रुप के चेयरमैन ने कहा, 'गलत रिपोर्ट के चलते हमने FPO को वापस लेने और निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए उन्हें पैसे लौटाने का फैसला किया.

झूठी रिपोर्ट का कोई असर नहीं!

मई में, सुप्रीम कोर्ट की समिति ने कहा था कि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद अदाणी के शेयरों में अस्थिरता से कोई सिस्‍टमेटिक जोखिम पैदा नहीं हुआ.

गौतम अदाणी ने कहा, 'पैनल ने हमारे ग्रुप के डिस्‍क्‍लोजर्स की क्‍वालिटी की पुष्टि की और किसी तरह की नियामक विफलता (Regulatory Failure) या उल्लंघन नहीं पाया.'

उन्‍होंने कहा, 'हालांकि SEBI ने अभी तक अपनी रिपोर्ट जमा नहीं की है, लेकिन वे अपने गवर्नेंस और डिस्क्लोजर स्टैंडर्ड को लेकर आश्वस्त हैं.'

इस वर्ष अदाणी ग्रुप की कामयाबी

  • अदाणी ग्रुप का कुल एबिटा 36% बढ़कर 57,219 करोड़ रुपये, कुल आय 96% बढ़कर 1,38,715 करोड़ रुपये और टैक्‍स के बाद कुल लाभ 218% बढ़कर 2,473 करोड़ रुपये हो गया.

  • अदाणी पोर्टफोलियो कंपनियों के लिए ग्रुप का 2.65 बिलियन डॉलर का डिलीवरेजिंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा हो गया.

  • अदाणी एंटरप्राइज ने वित्त वर्ष 2013 में अपने एबिटा के 50% के लिए नए व्यवसायों के साथ अपनी इनक्यूबेशन क्षमताओं का सफलतापूर्वक प्रदर्शन जारी रखा.

  • अदाणी एंटरप्राइजेज ने NDTV (New Delhi Television Ltd.) और क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया लिमिटेड (Quintillion Business Media Ltd.) में 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया.

सफलताएं और भी कई

  • नवीकरणीय ऊर्जा व्यवसाय (Renewable Energy Business) अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने राजस्थान में 2.14 गीगावॉट की दुनिया की सबसे बड़ी हाइब्रिड सौर-पवन परियोजना शुरू की. इसका ऑपरेशनल रीन्‍यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो 49% बढ़कर 8 गीगावॉट से अधिक हो गया, जो भारत में सबसे बड़ा है.

  • अदाणी टोटल गैस लिमिटेड ने इस वर्ष राजस्व में 46% की बढ़ोतरी के साथ (4,683 करोड़ रुपये तक) 1,24,000 घरों तक क्‍लीन कुकिंग फ्यूल पहुंच का विस्तार किया. इसके साथ ही ये ई-मोबिलिटी और जैव ईंधन व्यवसायों में प्रवेश के साथ एक पूर्ण स्पेक्ट्रम सस्‍टेनेबल एनर्जी प्रोवाइडर में बदल रहा है.

  • मार्च 2023 में, अदाणी ग्रुप ने बाजार की अस्थिर स्थितियों के बावजूद GQG पार्टनर्स से 1.87 बिलियन डॉलर का निवेश हासिल किया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT