ADVERTISEMENT

Teamlease Report: FY23 में सैलरी ग्रोथ घटी, इन नौकरियों में सबसे ज्यादा पैसा

FY23 में सैलरी ग्रोथ में पिछले साल के मुकाबले 1-2% की गिरावट देखने को मिली: रिपोर्ट
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा, विकास कुमार
NDTV Profit हिंदी11:52 AM IST, 11 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टीमलीज सर्विसेज (TeamLease Services) ने FY23 के लिए, जॉब्स एंड सैलरी ग्रोथ पर रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में बताया गया कि किस शहर में सबसे ज्यादा मौके मिले, सबसे ज्यादा सैलरी ग्रोथ मिली, किस इंडस्ट्री में आने वाले वक्त में नई नौकरियां आएंगी और कौन से सेक्टर या इंडस्ट्री में स्लोडाउन देखने को मिल सकता है.

इस रिपोर्ट पर BQ Prime हिंदी ने बात की टीमलीज के CEO-स्टाफिंग, कार्तिक नारायण (Kartik Narayan) से और इस रिपोर्ट की सारी डिटेल्स को आसान भाषा में समझने की कोशिश की. कार्तिक का कहना है कि हमने पूरे देश के 40 से ज्यादा शहरों में सर्वे किया और उसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई. सर्वे के दौरान हमें FY23 में सैलरी ग्रोथ में पिछले साल के मुकाबले 1-2% की गिरावट देखने को मिली है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल में, अलग-अलग उद्योगों में 3.20% से 10.19% की सैलरी ग्रोथ हुई है. टेलीकॉम, मीडिया-एंटरटेनमेंट, IT सेक्टर में 9-10% की सैलरी ग्रोथ देखने को मिली है. हालांकि रिपोर्ट में एक खास बात सामने आई है, जिसके मुताबिक इस साल सैलरी ग्रोथ में कुल गिरावट के बावजूद अलग-अलग इंडस्ट्री में 41% से ज्यादा जॉब प्रोफाइल्स में स्थायी और अस्थायी नौकरियों में दिए जाने वाले वेतन में सिर्फ 5% का अंतर रह गया है.

सेल्स और IT नौकरियों के लिए भारी डिमांड

कार्तिक नारायण ने बताया, 'कंपनियां ग्रोथ और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर फोकस कर रही हैं. इसलिए सेल्स और IT नौकरियों के लिए मांग ज्यादा बनी हुई है. IT ऑटोमेशन की वजह से अस्थायी कर्मचारियों की मांग बढ़ी है और अस्थायी जॉब की डिमांड हर साल 15-20% की रफ्तार से बढ़ रही है.

'ऑफिस के बाहर से काम करने की आजादी से अस्थायी जॉब्स की मांग बढ़ी है और IT सेक्टर ने छोटे शहरों में भी विस्तार करना शुरू किया जिसकी वजह से टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी नए जॉब्स आने शुरू हुए हैं.'

स्टाफिंग बिजनेस में ग्रोथ की संभावनाओं पर बात करते हुए कार्तिक नारायण ने कहा, 'आने वाले दशक में भारत में स्टाफिंग बिजनेस में अच्छी ग्रोथ दिखेगी'.

टीमलीज के CEO-स्टाफिंग, कार्तिक नारायण से पूरी बातचीत यहां देखें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT