जब बाजार में हाहाकर मचा हुआ है, सेंसेक्स और निफ्टी 1% से ज्यादा टूटे हुए हैं, अदाणी ग्रुप के शेयर इस तूफान में भी मजबूती के साथ खड़े हैं. अदाणी एनर्जी, अदाणी टोटल, अदाणी ग्रीन, अदाणी पावर में 9% से 13% तक की तेजी देखने को मिली है.
अदाणी ग्रुप (Adani Group) की ओर से आई सफाई के बाद के बाद से अदाणी कंपनियों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. अमेरिकी अथॉरिटी के रिश्वतखोरी के आरोपों पर 26 नवंबर को अदाणी ग्रुप ने स्पष्टीकरण जारी किया था.
इसके बाद दो दिनों में अदाणी ग्रुप के मार्केट कैप (m-cap) में अब तक कुल 1.78 लाख करोड़ रुपये की रिकवरी हो चुकी है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 12.80 लाख करोड़ रुपये आस-पास है.
सभी कंपनियों में से अदाणी पावर का मार्केट कैप सबसे ज्यादा 49,330 करोड़ रुपये बढ़ा है. वहीं अदाणी एंटरप्राइेजज के मार्केट कैप में 35,739 करोड़ रुपये बढ़ा है.
19 नवंबर को ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 13.15 लाख करोड़ रुपये था. वहीं 21 नवंबर को अदाणी ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैप 11.04 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जब US सरकार ने रिश्वतखोरी के आरोप लगाए थे. यानी ग्रुप के मार्केट कैप में 2.11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
अदाणी शेयरों में शानदार रिकवरी देखने को मिली है. अदाणी टोटल गैस के शेयर में इन दो दिनों के दौरान 36.2% की रिकवरी आई है.
वहीं अदाणी पावर में 29.2% की रिकवरी देखने को मिली है. अदाणी एंटरप्राइजेज 14.6% रिकवर कर गया है. अदाणी एनर्जी में 21% रिकवरी आई है. NDTV में दो दिनों में 9.3% की रिकवरी देखने को मिली है.
बुधवार को अदाणी ग्रुप की ओर से आई सफाई के बाद के बाद ये तेजी देखी जा रही है. ग्रुप ने स्पष्ट किया है कि अमेरिकी अथॉरिटीज की ओर से रिश्वत के आरोपों के दायरे में न तो गौतम अदाणी हैं न ही सागर अदाणी और न ही दूसरे सीनियर अधिकारी हैं. यानी इन पर कोई आरोप नहीं है. साथ ही, रिपोर्ट में कहा गया है कि रिश्वत को लेकर चर्चा और बहस हुई है, रिश्वत दी गई है, इसे लेकर कोई सबूत भी नहीं हैं.