Photo Credit: Unsplash

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स: सोने से कम नहीं, खोने का डर नहीं

RBI लाया गोल्ड बॉन्ड की नई स्कीम

आप 10 मार्च 2023 तक, सोने में निवेश का बेहतरीन विकल्प माने जाने वाले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 सीरीज-4 का सब्सक्रिप्शन कर सकते हैं. RBI इससे पहले भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी कर चुका है.

Photo Credit: BQ Prime

सोने में निवेश से क्यों बेहतर हैं गोल्ड बॉन्ड्स

अगर आप केवल निवेश के लिहाज से सोना खरीदना चाहते हैं, तो गोल्ड बॉन्ड्स अच्छा विकल्प हैं. RBI के जारी करने के कारण इन पर भरोसा बना रहता है. इसके साथ न खोने का डर, न चुराए जाने की चिंता.

Photo Credit: Unsplash

सोना खरीदने पर कितना मिलेगा इंटरेस्ट रेट?

नई सॉवरेन बॉन्ड्स स्कीम में गोल्ड का दाम 5,611 रुपये/ग्राम रखा है. डिजिटल मोड में खरीदने पर 50 रुपये/ग्राम की छूट मिलेगी और आप इसे 5,561 रुपये/ग्राम पर खरीद सकते हैं. वहीं इसके साथ RBI 2.5% सालाना ब्याज भी देगा.

Photo Credit: BQ Prime

कितना होगा लॉक-इन पीरियड?

RBI के इन गोल्ड बॉन्ड्स को आप 8 साल के लिए लॉक-इन कर सकते हैं. वहीं, अगर आप इन गोल्ड बॉन्ड्स को बेचना चाहते हैं, तो 5 साल के बाद बेचने का भी विकल्प खुल जाता है. निवेश करने वालों को सरकार की ओर से सर्टिफिकेट मिलता है और इन्हें डीमैट फॉर्म में भी बदला जा सकता है.

Photo Credit: Unsplash

कितना कर सकते हैं निवेश?

आप अगर गोल्ड बॉन्ड्स खरीदना चाहते हैं तो कम से कम 1 ग्राम का गोल्ड बॉन्ड खरीदना ही होगा. वहीं, एक व्यक्ति अधिकतम 4 किलोग्राम और एक संस्था या ट्रस्ट अधिकतम 20 किलोग्राम सोने के गोल्ड सॉवरेन बॉन्ड्स खरीद सकती है.

Photo Credit: Unsplash

कहां से खरीदें गोल्ड बॉन्ड्स?

आप पोस्ट ऑफिस, बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन, क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और स्टॉक एक्सचेंज से भी गोल्ड बॉन्ड्स खरीद सकते हैं. अगर आप फिजिकल पेमेंट करना चाहते हैं, तो चेक, कैश या ड्राफ्ट के जरिए भी इन्हें खरीद सकते हैं.

Photo Credit: Reuters

Go To Homepage