Photo Credit: Canva/Zomato/swiggy

मदर्स डे पर जोमैटो, स्विगी को मिला तोहफा, दोनों कंपनियों ने की रिकॉर्ड सेल

रिकॉर्ड बिक्री

जोमैटो (Zomato) ने मदर्स डे (Mother's day) पर न्यू ईयर ईव, वैलेंटाइन डे के मुकाबले ज्यादा बिक्री की है. फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ये जानकारी दी है.

Photo Credit: X/@deepigoyal

ब्लिंकिट ने भी की रिकॉर्ड सेल

जोमैटो के फास्ट डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने भी की रिकॉर्ड सेल की है. ब्लिंकिट पर हैंडबैग, गुलदस्ते और स्मार्टवॉच खूब बिकी हैं.

Photo Credit: X/@deepigoyal

लोगों की अलग पसंद

स्विगी-इंस्टामार्ट पर बैंगलोर और मुंबई में, गुलाब टॉप पसंद थे. जबकि दिल्ली ने चॉकलेट पसंद की गई, हैदराबाद ने पौधों को चुना, चेन्नई ने केक का ऑर्डर दिया, और कोलकाता ने इत्र का ऑर्डर दिया.

Photo Credit: X/@Swiggy

एक दिन में नया रिकॉर्ड

स्विगी के ज्वेलरी ऑर्डर में 11.4 गुना बढ़ोतरी हुई है. रविवार को हैंडबैग, परफ्यूम और घड़ियों के ऑर्डर में 141% की बढ़ोतरी हुई. स्विगी ने एक दिन में नया रिकॉर्ड बनाया है.

Photo Credit: X/@Swiggy

हर मिनट बिकी 143 चॉकलेट

जोमैटो के ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट में चॉकलेट, गुलाब और हैंडबैग के सबसे ज्यादा ऑर्डर हुए. स्विगी-इंस्टामार्ट पर हर मिनट 143 चॉकलेट बिकी.

Photo Credit: X/@deepigoyal

Go To Homepage