निर्यात में पांच महीने की सर्वाधिक वृद्धि

अप्रैल में 5.26 प्रतिशत की निर्यात वृद्धि दर्ज की गई, जो कि पिछले पांच महीने में सबसे अधिक रही। दूसरी तरफ स्वर्ण आयात घटने से व्यापार घाटा कम होकर 10 अरब डॉलर रह गया।

इंजीनियरिंग, समुद्री वस्तुओं तथा चमड़े के सामान निर्यात में अच्छी वृद्धि के चलते अप्रैल में 5.26 प्रतिशत की निर्यात वृद्धि दर्ज की गई, जो कि पिछले पांच महीने में सबसे अधिक रही। दूसरी तरफ स्वर्ण आयात घटने से व्यापार घाटा कम होकर 10 अरब डॉलर रह गया।

एक साल पहले अप्रैल, 2013 में व्यापार घाटा 17.6 अरब डॉलर रहा था। चालू वित्तवर्ष के पहले महीने में निर्यात 25.63 अरब डॉलर रहा, जबकि आयात 15 प्रतिशत घटकर 35.7 अरब डॉलर रहा। अप्रैल में तेल एवं गैर-तेल आयात क्रमश: 0.6 प्रतिशत तथा 21.5 प्रतिशत घटकर 12.97 अरब डॉलर तथा 22.74 अरब डॉलर रहा।

इंजीनियरिंग, समुद्री उत्पाद तथा चमड़ा उत्पादों के निर्यात में पिछले महीने क्रमश: 21.25 प्रतिशत, 42.18 प्रतिशत तथा 30.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई। लौह अयस्क का निर्यात भी 23.43 प्रतिशत बढ़कर 15.2 करोड़ डॉलर रहा। हालांकि, रत्न एवं आभूषण निर्यात 8 प्रतिशत घटकर 3.27 अरब डॉलर रहा।

उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार सोने के आयात पर प्रतिबंध से रत्न एवं आभूषण निर्यात में कमी आई है। स्वर्ण आयात पिछले महीने 74.13 प्रतिशत घटकर 1.75 अरब डॉलर रहा, जो अप्रैल, 2013 में 6.78 अरब डॉलर था। निर्यातकों के शीर्ष संगठन फियो ने कहा कि इस साल देश के निर्यात की वृद्धि दर दोहरे अंक में रहने की उम्मीद है और इससे व्यापार घाटा प्रबंधन सीमा के दायरे में होगा।

फियो ने कहा, नई विदेश व्यापार नीति का लक्ष्य 2019 तक निर्यात बढ़ाकर 750 अरब करने का होना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि सालाना संचयी वृद्धि 19 प्रतिशत हो और इसके लिए विनिर्माण क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी। इससे पहले, नवंबर में निर्यात में 5.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

वित्तवर्ष 2013-14 में निर्यात 312.35 अरब डॉलर का रहा, जो लक्ष्य से 13 अरब डालर कम था। हालांकि, व्यापार घाटा घटकर तीन साल के निम्न स्तर 138.59 अरब डॉलर पर रहा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा