उड्डयन बाजार 10 साल में 3 गुना बढ़ा : नागरिक उड्डयन सचिव

भारत का उड्डयन बाजार का आकार पिछले 10 साल में तीन गुना बढ़ चुका है। नागरिक उड्डयन सचिव केएन श्रीवास्तव ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

भारत का उड्डयन बाजार का आकार पिछले 10 साल में तीन गुना बढ़ चुका है। नागरिक उड्डयन सचिव केएन श्रीवास्तव ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

श्रीवास्तव दो दिवसीय उड्डयन सूचना संचार प्रौद्योगिकी सम्मेलन 2013 में बोल रहे थे। सम्मेलन पणजी के बाहरी इलाके में यहां स्थित एक रिजॉर्ट में शुरू हुआ।

उन्होंने कहा, "कठिन आर्थिक स्थिति के बाद भी आज जो भारत का उड्डयन बाजार है, वह 10 साल पहले के मुकाबले तीन गुना बड़ा है और हवाई यात्रियों की संख्या और तीन गुनी बढ़ सकती है।"

उन्होंने कहा, "हवाईअड्डे नई प्रौद्योगिकी अपना रहे हैं, विमानन कंपनियां नई शैली अपना रही हैं और यात्री अधिक व्यक्तिगत और तेज गति का अनुभव चाहते हैं।"

उन्होंने कहा कि मंत्रालय अगले कुछ साल में 60 नए हवाईअड्डे की स्थापना करना चाहता है।

उन्होंने कहा, "इस गतिशील माहौल में हम ऐसा ढांचा बना रहे हैं, जो आधुनिक प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहित करेगा।"

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब