वित्त मंत्री ने दी सरकारी बैंकों को नसीहत, कहा- डिपॉजिट ग्रोथ सुधारने के तरीके खोजें, नए-नए प्रोडक्ट्स लाएं

इस महीने की शुरुआत में, वित्त मंत्री ने कहा था कि डिपॉजिट और क्रेडिट ग्रोथ के बीच काफी मिसमैच है.

Source: Canva

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ एक समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने बैंकों से अपनी डिपॉजिट ग्रोथ को सुधारने के लिए कहा. बीते कुछ महीनों से डिपॉजिट ग्रोथ, क्रेडिट ग्रोथ के मुकाबले 300-400 बेसिस प्वाइंट कम रह रही है, जिससे बैंकों में एसेट-लायबिलिटी मिसमैच की समस्या खड़ी हो गई है.

वित्त मंत्री डिपॉजिट ग्रोथ बढ़ाने के तरीके सुझाए

सूत्रों के हवाले से PTI ने बताया कि वित्त मंत्री ने बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन के साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित सरकार की कई प्रमुख योजनाओं को लागू करने में हुई प्रगति की समीक्षा की. सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री सीतारमण ने डिपॉजिट ग्रोथ, क्रेडिट टू डिपॉजिट रेश्यो और एसेट क्वालिटी की भी समीक्षा की.

वित्त मंत्री ने बैंकों के प्रमुखों से कोर बैंकिंग बिजनेस पर अपना ध्यान केंद्रित करने और नए नए इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लाकर डिपॉजिट ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कहा. इस महीने की शुरुआत में, वित्त मंत्री ने कहा था कि डिपॉजिट और क्रेडिट ग्रोथ के बीच काफी मिसमैच है. उन्होंने कहा था, 'उधार देने में ग्रोथ बहुत ज्यादा है, मैं कई कारणों से (19 अगस्त को) बैंकों से मिलूंगी और उस प्रक्रिया में, मैं उनसे डिपॉजिट कलेक्शन की जरूरत को लेकर बात करूंगी'.

उन्होंने कहा था कि रिजर्व बैंक ने उन्हें ब्याज दरों को लेकर स्वायत्तता दी है, इसका इस्तेमाल करते हुए बैंकों को डिपॉजिट को ज्यादा आकर्षक बनाना चाहिए. यही बात रिजर्व बैंक गवर्नर ने की थी, शक्तिकांता दास ने बैंकों से कहा था कि वो अपने विशाल शाखा नेटवर्क का फायदा उठाकर इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के जरिए डिपॉजिट जुटाएं

वित्त मंत्री ने इस बैठक में बैंकों से डिजिटल फुटप्रिंट और कैश फ्लो के आधार पर MSME के लिए एक नए क्रेडिट वैल्युएशन मॉडल सहित "हाल की बजट घोषणाओं को तेजी से लागू करने" को भी कहा.

साइबर सिक्योरिटी की भी समीक्षा

बैठक में डिजिटल पेमेंट और साइबर सुरक्षा फ्रेमवर्क से जु़ड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई. PIB के एक बयान के मुताबिक - वित्त मंत्री ने बैंकों से आग्रह किया कि IT सिस्टम के हर पहलू की साइबर सुरक्षा के नजरिए से समय-समय पर और पूरी तरह से समीक्षा की जानी चाहिए ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि बैंक प्रणालियों की सुरक्षा का उल्लंघन या समझौता न हो.' इस बैठक में फ्रॉड और विलफुल डिफॉल्टर्स से जुड़े मुद्दे और नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) की प्रगति पर भी चर्चा हुई.

अगर बैंकों के प्रदर्शन की बात करें, मार्च 2024 को खत्म वित्त वर्ष PSU बैंकों का मुनाफा 1.4 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है, जो 1 लाख करोड़ रुपये के हाई बेस पर पिछले वर्ष की तुलना में 35% ग्रोथ को दर्शाता है.