बिजली की दरों को कम करने से डूबा कर्ज और बढ़ेगा : इंडियन बैंक्स एसोसिएशन

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने बिजली मंत्रालय से हस्तक्षेप कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बिजली की दरों पर नए सिरे से बातचीत न हो. आईबीए ने कहा कि इससे परियोजनाओं पर आर्थिक रूप से बोझ पड़ेगा और बैंकों का डूबा कर्ज और बढ़ेगा.

प्रतीकात्मक चित्र

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने बिजली मंत्रालय से हस्तक्षेप कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बिजली की दरों पर नए सिरे से बातचीत न हो. आईबीए ने कहा कि इससे परियोजनाओं पर आर्थिक रूप से बोझ पड़ेगा और बैंकों का डूबा कर्ज और बढ़ेगा.

आईबीए ने बिजली सचिव को पिछले सप्ताह लिखे पत्र में कहा है, 'बिजली खरीद करार (पीपीए) को रद्द करना या उस पर नए सिरे से विचार करना लंबी अवधि के लिए दिए गए ऋण की मूल भावना को प्रभावित करेगा. यह ऋण पीपीए निश्चित मूल्य पर पीपीए के आधार पर दिया गया है. बैंकों ने किसी परियोजना की आकलन पीपीए में अनुबंधित मूल्य के हिसाब से किया है.'

यह भी पढ़ें : रेल भाड़े की तरह बिजली दर भी पूरे देश में एक होनी चाहिए : नीतीश कुमार

पत्र में कहा गया है कि यदि राज्य सरकारें पीपीए प्रतिबद्धताओं से पीछे हटती हैं तो संबंधित परियोजना व्यावहारिक नहीं रह पाएगी और ऋण का भुगतान मुश्किल हो जाएगा.

VIDEO : राजस्थान में सौर ऊर्जा छतों से बनेगी बिजली

पत्र में इस बात की ओर ध्यान दिलाया गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनियां कोयला आधारित या अक्षय ऊर्जा डेवलपर्स के साथ पीपीए को रद्द करना या उसे नए सिरे से करना चाह रही हैं. उनकी दलील है कि पहले जो दरें तय की गई हैं वह काफी ऊंची हैं. पत्र में उदाहरण देते हुए कहा गया है कि उत्तर प्रदेश ने हाल में कई पीपीए रद्द किए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा