मांग कमजोर पड़ने से सोना 32,000 के स्तर से नीचे फिसला

कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली और मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव 270 रुपये की गिरावट के साथ 31,830 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए।

कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली और मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव गिरकर 32,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे चले गए। बिकवाली दबाव के चलते सोने के भाव 270 रुपये की गिरावट के साथ 31,830 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए।

वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की लगातार लिवाली के चलते चांदी के भाव 250 रुपये की तेजी के साथ 63,050 रुपये किलो हो गए। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में पांच माह के बाद सोने में सबसे बड़ी गिरावट आई, जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा।

न्यूयॉर्क में सोने के भाव एक प्रतिशत गिरकर 1712.70 डॉलर और चांदी के भाव 3.3 प्रति की गिरावट के साथ 33.27 डॉलर प्रति औंस रहे। मौजूदा उच्चस्तर पर घरेलू मांग में कमी और अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपये के मजबूत होने से भी सोने में गिरावट आई।

सोना 99.9 ओर 99.5 शुद्ध के भाव 270 रुपये की गिरावट के साथ 31,830 रुपये और 31,630 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुए, जबकि गिन्नी के भाव 50 रुपये चढ़कर 25,600 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 250 रुपये की तेजी के साथ 63,050 रुपये किलो बंद हुए, जबकि सटोरिया लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1625 रुपये की गिरावट के साथ 61,235 रुपये किलो बंद हुए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : चौथे फेज में 96 सीटों पर 13 मई को वोटिंग, इस बार क्या-क्या है खास?
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब