पिछले वित्तवर्ष में सोने-चांदी का आयात 40 प्रतिशत घटा

समाप्त वित्त वर्ष के दौरान सोना और चांदी का आयात एक साल पहले के मुकाबले 40 प्रतिशत घटकर 33.46 अरब डॉलर रह गया।

समाप्त वित्त वर्ष के दौरान सोना और चांदी का आयात एक साल पहले के मुकाबले 40 प्रतिशत घटकर 33.46 अरब डॉलर रह गया।

सरकार द्वारा चालू खाते के घाटे को कम रखने के लिए इन कीमती धातुओं के आयात पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने की वजह से यह गिरावट आई है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2012-13 में सोना चांदी का कुल आयात 55.79 अरब डॉलर का हुआ था।

मार्च, 2014 में देश में दोनों कीमती धातुओं का आयात 17.27 प्रतिशत घटकर 27.58 अरब डॉलर रह गया, जो पिछले साल इसी माह में 33.33 अरब डॉलर रहा था। सोने चांदी के आयात में कमी का असर देश के व्यापार घाटे पर भी देखा गया।

समाप्त वित्त वर्ष 2013-14 में व्यापार घाटा कम होकर 138.59 डॉलर रह गया। इससे पहले, देश का चालू खाते का घाटा वर्ष 2012-13 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के समक्ष 4.8 प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था। पेट्रोलियम उत्पादों एवं सोने का आयात बढ़ने के कारण देश के चालू खाते के घाटे में यह वृद्धि हुई थी।

देश में समय विशेष के दौरान आने वाली विदेशी मुद्रा के मुकाबले यदि उस अवधि में बाहर जाने वाली विदेशी मुद्रा की मात्रा अधिक होती है, तो ऐसी स्थिति में चालू खाते में घाटा होता है। इस घाटे के बढ़ने से घरेलू मुद्रा पर दबाव बढ़ता है, रुपये में गिरावट आती है, जिससे आयात महंगा होता है और महंगाई बढ़ती है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब