बिजलीघरों को साइबर अटैक से बचाने की दिशा में काम कर रहे हैं हम: गोयल

दिल्ली में इंफोकॉम 2016 में गोयल ने कहा, "मैं अभी हाल ही में सेवानिवृत्त हुए एक आईपीएस अधिकारी के साथ काम कर रहा हूं जो हमारे बिजली ढांचे को संभावित साइबर हमलों से बचाने के लिए एक व्यवस्था बनाने में हमारी मदद करेंगे।"

प्रतीकात्मक फोटो

केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश के बिजली संयंत्रों को संभावित साइबर हमलों से बचाने के लिए सरकार एक प्रणाली विकसित करने की कोशिश कर रही है। सरकार ने एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है जो इस संबंध में एक ढांचा बनाएंगे।

यहां इंफोकॉम 2016 में गोयल ने कहा, "मैं अभी हाल ही में सेवानिवृत्त हुए एक आईपीएस अधिकारी के साथ काम कर रहा हूं जो हमारे बिजली ढांचे को संभावित साइबर हमलों से बचाने के लिए एक व्यवस्था बनाने में हमारी मदद करेंगे।" साइबर हमलों को स्पष्ट रूप से बहुत गंभीर मसला बताते हुए गोयल ने कहा, "हमारे पास ऐसा कोई तकनीकी ढांचा या कोई मजबूत व्यवस्था नहीं है जो हमें आज के जमाने के हैकरों के हमले से बचा सके।" गोयल ने कहा कि दुर्भाग्य से आज के समय में हैकर हमसे एक कदम आगे हैं और यह सिर्फ हमारी ही समस्या नहीं बल्कि कई विकसित देश भी इसका सामना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह बात वह पेंटागन के आंकड़ों के हिसाब से कह रहे हैं, ये आंकड़े निश्चित रूप से चिंतित करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वे देख रहे हें कि वे क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई हैकर है तो निश्चित तौर पर कोई उसे पकड़ने वाला भी होगा। इस तरह की बाधाएं रास्ते में आती रहेंगी और देश को इनसे पार पाना होगा।

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी