सरकार ने सोना और चांदी के शुल्क मूल्य में कटौती की

सोने का शुल्क मूल्य घटाकर 418 डॉलर प्रति 10 ग्राम और चांदी का शुल्क मूल्य 699 डॉलर प्रति किलो कर दिया गया है।

सरकार ने सोना तथा चांदी के आयात के लिए शुल्क मूल्य कम कर दिया है। सोने का शुल्क मूल्य घटाकर 418 डॉलर प्रति 10 ग्राम और चांदी का शुल्क मूल्य 699 डॉलर प्रति किलो कर दिया गया है।

इससे पहले सोने का शुल्क मूल्य 436 डॉलर प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के मामले में 702 डॉलर प्रति किलो था। आयात शुल्क मूल्य वह दर है, जिसके आधार पर सीमा शुल्क लगाया जाता है। इसका मकसद बाहर से मूल्यवान धातु लाने वाले को कम बिल दिखाने से रोकना है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है और 2012 में उसने करीब 860 टन कोयले का आयात किया था। सरकार ने सोने के आयात को कम करने के लिए सीमा शुल्क बढ़ाये जाने समेत कई कदम उठाए हैं।

सरकार ने पीतल के कतरन के मामले में आयात शुल्क मूल्य 3,860 डॉलर प्रति टन से बढ़ाकर 3,933 डॉलर प्रति टन कर दिया है।

कच्चे पाम तेल का शुल्क मूल्य 809 डॉलर प्रति टन से बढ़ाकर 811 डॉलर प्रति टन जबकि आरबीडी पाम ऑयल के लिए आयात शुल्क मूल्य 862 डॉलर प्रति टन बरकरार रखा गया है।

कच्चे पामोलीन का शुल्क मूल्य कम कर 866 डॉलर प्रति टन कर दिया गया है, जो इससे पहले 883 डॉलर प्रति टन था। वहीं आरबीडी पामोलीन के मामले में आयात शुल्क मूल्य कम कर 869 डॉलर प्रति टन किया गया, जो इससे पूर्व 886 डॉलर प्रति टन था।

कच्चा सोयाबीन तेल का आयात शुल्क मूल्य कम कर 952 डालर प्रति टन कर दिया गया है, जो पूर्व में 966 डॉलर प्रति टन था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा