पेट्रोल की पोल खोल: कैसे 26 रुपये का पेट्रोल 70 रुपये का हो जाता है

आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे लगभग 27 रुपये का पेट्रोल हमारे पास आते-आते 70 और 80 रुपये का हो जाता है.

पेट्रोल की कीमतों की पोल खोल.

पेट्रोल और डीजल की कीमतें साल 2014 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें तीन साल पहले के मुकाबले आधी रह गई हैं, बावजूद इसके देश में पेट्रोल, डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. मुंबई में तो पेट्रोल के दाम बुधवार को करीब 80 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया. मोदी सरकार के आने के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 53 फीसदी तक कम हो गए हैं, लेकिन पेट्रोल डीजल के दाम घटने की बजाय बेतहाशा बढ़ गए हैं. इसके पीछे असली वजह यह है कि तीन सालों के दौरान सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कई गुना बढ़ा दी है.



मोटे अनुमान के अनुसार पेट्रोल पर ड्यूटी 10 रुपये लीटर से बढ़कर करीब 22 रुपये हो गई है. आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे लगभग 27 रुपये का पेट्रोल हमारे पास आते-आते 70 और 80 रुपये का हो जाता है. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 70 रुपये 38 पैसे है. एक लीटर पेट्रोल की रिफाइनरी से खरीदने की कीमत 26.65 रुपये होती है. इस पर 4.5 रुपये मार्केटिंग मार्जिन और खर्च आता है. इसके साथ ही इस पर 21.48 रुपये सेंट्रल टैक्स लगता है.
VIDEO: कच्चे तेल की कीमतें घटीं, लेकिन देश में पेट्रोल के भाव 3 साल के ऊंचे स्तर पर
कच्चे तेल की कीमतें आधी, लेकिन पेट्रोल की कीमतें 2014 के बाद सबसे ऊंची, क्या है वजह?
लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 'सिक लीव' पर गए क्रू मेंबर्स को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नौकरी से निकाला, कहा- 'सेवाएं तत्काल खत्म की जाती हैं'
2 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
3 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन