आईएमएफ ने कहा, कच्चा तेल सस्ता होने से भारत को जबरदस्त फायदा

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की नरमी ने भारत को जबरदस्त अप्रत्याशित लाभ प्राप्त हुआ है। इससे इसने देश को सामान एवं सेवाओं पर अधिक खर्च करने का अवसर प्रदान किया है तथा महंगाई भी घटी है। यह बात अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कही है।

प्रतीकात्मक फोटो

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की नरमी ने भारत को जबरदस्त अप्रत्याशित लाभ प्राप्त हुआ है। इससे इसने देश को सामान एवं सेवाओं पर अधिक खर्च करने का अवसर प्रदान किया है तथा महंगाई भी घटी है। यह बात अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कही है।

भारत की वृद्धि दर 7.5 फीसदी रहेगी
आईएमएफ के भारतीय मामलों के प्रमुख पॉल कैशिन ने बुधवार को कहा, ‘वैश्विक स्तर पर तेल मूल्य में गिरावट भारत के लिए एक भारी अप्रत्याशित लाभ की स्थिति है जिससे देश के लिए सामान व सेवाओं पर ज्यादा खर्च की गुंजाइश बनी है। इससे वाह्य एवं राजकोषीय स्थिति में सुधार में मदद मिली है और मुद्रास्फीति में भारी गिरावट की स्थिति पैदा हुई है।’ आईएमएफ ने अपनी ताजा रपट में कहा है कि आर्थिक हालात में सुधार उतार चढ़ाव भरा रहने के बावजूद चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत की वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष के दौरान यह 7.5 प्रतिशत रहेगी। रपट में कहा गया कि निवेश चक्र में मजबूती आनी अभी बाकी है। बैंकिंग प्रणाली पर एनपीए का दबाव है और कमजोर वैश्विक अर्थव्यवस्था ने भारत के निर्यात को प्रभावित किया है।

आईएमएफ ने कहा कि निजी निवेश में सुधार के कुछ संकेत बरकरार हैं और भारत के लिए चुनौती है अपनी वृद्धि की गति को बरकरार रखना।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा