LIC Term Assurance Plan: एलआईसी ने दो नए प्लान किए लॉन्च, जानें आप किस तरह उठा सकते हैं इसका फायदा

LIC Term Assurance Plan: देश की सबसे बड़ी सरकारी जीवन बीमा कंपनी के अनुसार, धूम्रपान करने वालों और न करने वालों के लिए प्रीमियम दरें अलग-अलग हैं.

महिलाएं न्यू जीवन अमर योजना के तहत विशेष दरों का लाभ उठा सकती हैं.

जीवन बीमा निगम (LIC) ने आज दो नए प्लान न्यू जीवन अमर ( New Jeevan Amar Plan) और टेक टर्म ( LIC Tech Term) लॉन्च किए हैं. यह दोनों टर्म एश्योरेंस प्लान (LIC Term Assurance Plan) हैं. न्यू जीवन अमर और टेक टर्म नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्लान हैं. इसका मतलब ये है कि इसमें पॉलिसीधारक निश्चित प्रीमियम का भुगतान करेंगे. इसके बदले में उन्हें गारंटीड रिटर्न मिलेगा. नॉन-लिंक्ड प्लान कम जोखिम वाले प्रोडक्ट होते हैं, जो शेयर बाजार से जुड़े नहीं होते हैं. 

आपको बता दें कि जीवन अमर दो विकल्पों में से चुनने की सुविधा प्रदान करता है, जिसमें लेवल सम एश्योर्ड और इंक्रीजिंग सम एश्योर्ड शामिल है. इसके अलावा अगर कोई ग्राहक चाहे तो वह सिंगल प्रीमियम पेमेंट या रेगुलर प्रीमियम पेमेंट का चुनाव भी कर सकता है.

देश की सबसे बड़ी सरकारी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) एक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन भी ऑफर करती है. वहीं, महिलाएं न्यू जीवन अमर योजना के तहत विशेष दरों का लाभ उठा सकती हैं. सिंगल प्रीमियम योजना के तहत न्यूनतम प्रीमियम 30,000 रुपये है. रेगुलर लिमिटेड मोड के लिए भुगतान  3,000 रुपये है. 

एलआईसी वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, धूम्रपान न करने वालों और धूम्रपान करने वालों और न करने वालों के लिए प्रीमियम दरें अलग-अलग हैं. बीमा कंपनी का कहना है कि धूम्रपान न करने वालों की दरें यूरिनरी कोटिनाइन टेस्ट के निष्कर्षों पर आधारित होंगी.

रेगुलर प्रीमियम प्लान के तहत  लरेंडर वैल्यू शून्य है. इसके साथ ही ग्राहक अतिरिक्त प्रीमियम के भुगतान पर एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर का विकल्प भी चुन सकता हैं. जबकि मूल बीमा राशि  25,00,000 रुपये है. इसके लिए कोई अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गई है. जानकारी के मुताबिक, 18-65 वर्ष के आयु वर्ग के नागरिक न्यू जीवन अमर पॉलिसी खरीद सकते हैं. इस पॉलिसी की अवधि 10-40 वर्ष है. इस योजना के तहत एकमुश्त राशि के बजाय पांच साल की अवधि में किश्तों में मृत्यु लाभ प्राप्त करने का विकल्प है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 कोलंबो पोर्ट में जल्द चालू होगा अदाणी-JKH टर्मिनल, 2025 की पहली तिमाही में पहले चरण के ऑपरेशंस शुरू होने की उम्मीद
2 AAI-अदाणी तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समझौते पर GST लगाने का फैसला; केरल AAR ने बाकी राज्यों की अथॉरिटी से अलग रुख अपनाया: एक्सपर्ट
3 Russia-Ukraine War: 800 किलोमीटर का बफर जोन, यूक्रेन की NATO में एंट्री को ना; क्या है ट्रंप की शांति योजना?
4 Maharashtra Elections: महाविकास अघाड़ी ने जारी किया घोषणा पत्र; बेरोजगारों को ₹4,000/महीना, किसानों का ₹3 लाख तक का कर्ज माफ करने का वायदा
5 Maharashtra Elections: BJP ने मेनिफेस्टो में युवा, महिला और किसान पर रखा फोकस; भावांतर योजना लागू करने और 1 लाख सरकारी नौकरियों का वायदा