बीते सप्ताह आधा फीसदी गिरे सेंसेक्स और निफ्टी

देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों में गत सप्ताह लगभग आधे फीसदी की गिरावट रही। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 0.55 फीसदी या 106.85 अंकों की गिरावट के साथ 19,317.25 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों में गत सप्ताह लगभग आधे फीसदी की गिरावट रही। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 0.55 फीसदी या 106.85 अंकों की गिरावट के साथ 19,317.25 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी इसी अवधि में 0.47 फीसदी या 27.80 अंकों की गिरावट के साथ 5,879.60 पर बंद हुआ।

आलोच्य अवधि में बीएसई का मिडकैप सूचकांक 1.01 फीसदी या 71.32 अंकों की गिरावट के साथ 6,999.05 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप 1.24 फीसदी या 92.26 अंकों की गिरावट के साथ 7,353.72 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 दिसम्बर 2012 को समाप्त सप्ताह में 18 में गिरावट रही और शेष में तेजी रही। तेजी में रहने वाले शेयरों में प्रमुख रहे बजाज ऑटो (7.40 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.58 फीसदी), जिंदल स्टील (2.60 फीसदी), सन फार्मा (2.59 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (2.56 फीसदी)। सेंसेक्स में गत सप्ताह गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (6.42 फीसदी), भेल (6.11 फीसदी), एनटीपीसी (5.85 फीसदी), टाटा पावर (3.65 फीसदी) और टीसीएस (3.55 फीसदी)।

गत सप्ताह बीएसई के 13 में से नौ सेक्टरों में गिरावट रही। तेजी वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (4.65 फीसदी), बिजली (3.23 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.59 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (1.68 फीसदी) और रियल्टी (1.65 फीसदी)।

बीएसई के चार सेक्टरों वाहन (2.07 फीसदी), बैंकिंग (0.58 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.14 फीसदी) और धातु (0.01 फीसदी)।

गत सप्ताह के मुख्य घटनाक्रमों में कारों की बिक्री के ताजा आंकड़े के मुताबिक नवम्बर में साल-दर-साल आधार पर 8.25 फीसदी बिक्री कम रही।

सोसायटी ऑफ इंडियन मोबाइल मैन्यूफैक्च र्स (सियाम) ने सोमवार को कहा कि कारों की बिक्री आलोच्य महीने में 1,58,257 की संख्या में हुई, जबकि पिछले साल के समान महीने में 1,72,493 कारें बिकी थीं।

बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में जहां वृद्धि दर्ज की गई, वहीं औद्योगिक उत्पादन में भी वृद्धि दर्ज की गई, इससे यह अनुमान लगाया गया कि भारतीय रिजर्व बैंक 18 दिसम्बर को मध्य तिमाही मौद्रिक नीति की समीक्षा में दरों में कटौती नहीं कर सकता है।

मंत्रिमंडल ने गुरुवार को भूमि अधिग्रहण विधेयक को मंजूरी दे दी। इसमें निजी कम्पनियों द्वारा किए जाने वाले भूमि अधिग्रहण में 80 फीसदी प्रभावित भूस्वामियों से मंजूरी लेने का प्रावधान है।

विधेयक में सार्वजनिक-निजी साझेदारी परियोजना में भी भूमि अधिग्रहण में 70 फीसदी भूस्वामियों से मंजूरी लेने का प्रावधान है।

विधेयक के एक प्रावधान के मुताबिक अधिग्रहित की गई भूमि यदि पांच सालों तक उपयोग नहीं की जाती है, तो अधिग्रहण रद्द हो जाएगा।

गुरुवार 13 दिसम्बर तक घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2012 में अब तक 1,16,550.20 करोड़ रुपये का निवेश किया। एफआईआई ने 2011 में 2,714.20 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की थी।

दिसम्बर में देश में कुल एफआईआई निवेश गुरुवार तक 13,278.20 करोड़ रुपये हुआ। नवम्बर में एफआईआई निवेश 9,577.20 करोड़ रुपये हुए थे।

शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की महंगाई दर नवम्बर में 10 माह के निचले स्तर 7.24 फीसदी पर दर्ज की गई। इससे पिछले महीने यह 7.45 फीसदी थी। इस साल फरवरी के बाद थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर का यह सबसे निचला स्तर है। पिछले साल की समान अवधि में यह दर 9.46 फीसदी थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 आधार-पैन लिंक न हो तो भी म्‍यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश! SEBI ने KYC नियमों में दी ढील
2 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
3 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
4 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
5 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?