मई में खुदरा मुद्रास्फीति तकरीबन दो साल के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंचकर 5.76 प्रतिशत हुई

सब्जी और कुछ अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति मई महीने में बढ़कर 5.76 प्रतिशत पहुंच गई। यह लगातार दूसरा महीना है, जब महंगाई दर बढ़ी है।

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

सब्जी और कुछ अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति मई महीने में बढ़कर 5.76 प्रतिशत पहुंच गई। यह लगातार दूसरा महीना है, जब महंगाई दर बढ़ी है। मुद्रास्फीति में वृद्धि से रिजर्व बैंक के लिये नीतिगत ब्याज दर में कटौती करना कठिन हो सकता है। अप्रैल महीने की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति को संशोधित कर 5.47 प्रतिशत कर दिया गया है। पहले इसके 5.39 प्रतिशत रहने की बात कही गई थी। मई 2015 में यह 5.01 प्रतिशत थी।

सब्जियों की मुद्रास्फीति मई में दोगुनी से अधिक 10.77 प्रतिशत हो गयी, जो इससे पूर्व महीने में 4.82 प्रतिशत थी। इसी प्रकार, अंडे के दाम इसी अवधि में सालाना आधार पर 9.13 प्रतिशत ऊंचे थे जबकि अप्रैल में इनका भाव एक साल पहले की तुलना में 6.64 प्रतिशत ऊंचा था।

आंकड़ों के अनुसार कुल मिलाकर खाद्य मुद्रास्फीति मई में बढ़कर 7.55 प्रतिशत हो गई जो पिछले महीने 6.32 प्रतिशत थी। अनाज एवं संबद्ध उत्पाद, मांस और मछली, दूध तथा उसके उत्पाद एवं फल मई में इससे पूर्व माह की तुलना में महंगी हुई। आंकड़ों के अनुसार ईंधन तथा लाइट खंड में मुद्रास्फीति मई में पिछले महीने के मुकाबले मामूली रूप से कम रही।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय खुदरा मुद्रास्फीति के आकलन के लिये चुनिंदा शहरों तथा गांवों से आंकड़े एकत्रित करता है।

रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति पर विचार करते समय खुदरा मुद्रास्फीति को ध्यान में रखता है। रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने मुद्रास्फीति के बढ़ने का जोखिम का हवाला देते हुए द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर (रेपो) में कोई बदलाव नहीं किया।

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा