मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में सेंसेक्स से अधिक तेजी

देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों में गत सप्ताह डेढ़ फीसदी से अधिक तेजी दर्ज की गई, लेकिन बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में इस अवधि में तीन फीसदी से अधिक तेजी रही।

देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों में गत सप्ताह डेढ़ फीसदी से अधिक तेजी दर्ज की गई, लेकिन बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में इस अवधि में तीन फीसदी से अधिक तेजी रही।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 1.74 फीसदी या 339.24 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 19,784.08 पर बंद हुआ। इसी अवधि में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.82 फीसदी या 107.8 अंकों की तेजी के साथ 6,016.15 पर बंद हुआ।

आलोच्य अवधि में बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तीन फीसदी से अधिक तेजी रही। मिडकैप 3.12 फीसदी या 221.18 अंकों की तेजी के साथ 7,314.12 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 3.72 फीसदी या 273.40 अंकों की तेजी के साथ 7,615.60 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (7.11 फीसदी), भेल (6.57 फीसदी), गेल (5.40 फीसदी), एसबीआई (4.50 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (3.50 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। चार शेयरों आईटीसी (2.33 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.48 फीसदी), सन फार्मा (0.48 फीसदी) और सिप्ला (0.10 फीसदी) में गिरावट रही।

आलोच्य अवधि में बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। रीयल्टी (5.19 फीसदी), सार्वजनिक कंपनियां (4.20 फीसदी), तेल एवं गैस (4.06 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (3.48 फीसदी) और बिजली (2.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के सिर्फ एक सेक्टर तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.81 फीसदी) में गिरावट रही।

गत सप्ताह के प्रमुख आर्थिक घटनाक्रमों में सोमवार को किंगफिशर एयरलाइंस के उड्डयन लाइसेंस की वैधता अवधि सोमवार को खत्म हो गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कंपनी से यह जानकारी मांगी थी कि उड़ानों का संचालन फिर से शुरू करने की योजना के लिए धन की व्यवस्था कैसे होगी, जिसे समय सीमा के अंदर कंपनी दे पाने में नाकाम रही। लाइसेंस के नियमित नवीनीकरण की आखिरी तिथि 31 दिसम्बर थी।

सोमवार को ही पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 2012 में नवम्बर महीने तक पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले लगभग छह फीसदी अधिक रही। आलोच्य अवधि में देश में 58.99 लाख विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ, जबकि पिछले साल की समान अवधि में देश में 55.72 लाख विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ था। सोमवार को ही जारी एक आंकड़े के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार 2012 में दुनिया में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले शेयर बाजारों में तीसरे स्थान पर रहे।

इस वर्ष विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजारों में 24 अरब डॉलर का निवेश किया। शेयर बाजारों का एक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स एक साल पहले के स्तर से 25 फीसदी ऊपर जा पहुंचा। 50 शेयरों वाले थाईलैंड सेट सूचकांक और 30 शेयरों वाले जर्मनी के डाउशेर एक्टीन सूचकांक के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स का प्रदर्शन तीसरे स्थान पर रहा। साल के आखिरी दिन सोमवार को सेंसेक्स 19,426.71 पर बंद हुआ, जो 2011 के आखिरी कारोबारी सत्र के बंद स्तर 15,454.92 से 25.70 फीसदी या 3,971.79 अंक ऊपर है।

आलोच्य वर्ष में सेंसेंक्स में तेजी में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर (75 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (66 फीसदी), मारुति सुजुकी (63 फीसदी) और एलएंडटी (61 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स में सर्वाधिक गिरावट वाले शेयरों में रहे इंफोसिस (16.5 फीसदी), गेल इंडिया (8 फीसदी), भारती एयरटेल (7 फीसदी) और भेल (4.5 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी इस साल 27 फीसदी उछल कर साल के आखिरी कारोबारी दिन सोमवार को 5,905.10 पर बंद हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,200 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
2 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार; निफ्टी में 17 अंकों की मामूली गिरावट, FMCG, ऑटो में बिकवाली
3 April Trade Data: अप्रैल में व्यापार घाटे में 150% का उछाल, बढ़कर $6.51 बिलियन हुआ