सड़कों पर जल्द दिखेंगे इलेक्ट्रिक कारों के 22 मॉडल

देश में काफी समय से इलेक्ट्रिक कारों की मांग की जा रही है. मांग के साथ इस बात का भी ध्यान रखने को कहा जा रहा है कि कम कीमत में ऐसी कारें तैयार हों. इसके पीछे एक कारण है कि प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया गया है कि विभिन्न वाहन विनिर्माताओं द्वारा देश में जल्द ही इलेक्ट्रिक कारों के 22 मॉडल जल्द उपलब्ध होंगे.

इलेक्ट्रिक कार के लिए प्रतीकात्मक फोटो

देश में काफी समय से इलेक्ट्रिक कारों की मांग की जा रही है. मांग के साथ इस बात का भी ध्यान रखने को कहा जा रहा है कि कम कीमत में ऐसी कारें तैयार हों. इसके पीछे एक कारण है कि प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया गया है कि विभिन्न वाहन विनिर्माताओं द्वारा देश में जल्द ही इलेक्ट्रिक कारों के 22 मॉडल जल्द उपलब्ध होंगे. टाटा और महिंद्रा जैसी घरेलू कंपनियां इस दिशा में काफी तेजी से काम कर रही हैं. 

न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर तथा न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ को यह जानकारी तब दी गई जब उन्होंने प्रदूषण से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुये वाहन विनिर्माताओं से पूछा, ‘‘आप इलेक्ट्रिक कारों के बारे में क्या कर रहे हैं?’’ पीठ ने पूछा, ‘‘वे कहते हैं कि वाहन प्रदर्शनियों में सभी प्रकार की इलेक्ट्रिक कारें प्रदर्शित की जा रही हैं.’’ इस पर एक अधिवक्ता ने कहा कि ‘‘इसमें लागत एक मुद्दा है.’’ 

एक अन्य अधिवक्ता ने कहा कि टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियां काफी प्रयास कर रही हैं. दिल्ली में सरकारी विभागों में पहले ही कई इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अधिवक्ता ने बताया कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन तेजी से आगे आ रहे हैं. विभिन्न विनिर्माताओं के इलेक्ट्रिक वाहनों के 22 मॉडल जल्द बाजार में उपलब्ध होंगे. 

पीठ ने मामले की आगे सुनवाई के लिये 13 जुलाई का दिन तय करते हुये अधिवक्ता से कहा, ‘‘अपने मुवक्किल (विनिर्माताओं) से कहिये की वह इलेक्ट्रिक कारों में काम करें.’’ इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने डीजल पर सब्सिडी तथा देश में आयातित इलेक्ट्रिक वाहनों पर 150 प्रतिशत आयात शुल्क को लेकर सवाल उठाया था. 

न्यायालय दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण के मुद्दे को उठाने वाली 1985 में पर्यावरणविद एम सी मेहता द्वारा दायर जनहित याचिका के मामले में दायर एक अर्जी की सुनवाई कर रहा है.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,500 के पार, मेटल, PSU बैंक में खरीदारी
2 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में 60.48% वोटिंग, कहां कम और कहां ज्यादा पड़े वोट
3 Brokerage View: HAL, SAIL और इंडिया सीमेंट्स पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 PM Modi NDTV Exclusive: देश में 1,300 आइलैंड्स, सिंगापुर प्‍लान मुश्किल नहीं! क्‍या है PM मोदी का विजन, विस्‍तार से समझिए
5 सरकार ने निर्यात किए जाने वाले मसालों में मिलावट को लेकर जारी की गाइडलाइंस, MDH और एवरेस्ट के मामलों के बाद कदम