बिजनेस क्लास सीटें हटाएगी एयर इंडिया एक्सप्रेस, जानें कब से बंद होगा लग्जरी सफर

एयरलाइन के पास अभी 34 व्हाइट टेल बोइंग 737-8 विमान हैं और उनमें से 29 विमानों में अलग-अलग बिजनेस क्लास सीटें हैं.

Source: Facebook/Air India Express

AIX कनेक्ट (AIX Connect) का अपने साथ मर्जर करने की तैयारियों में जुटी एयर इंडिया एक्सप्रेस वर्ष 2025 में अपने विमानों में बिजनेस क्लास की सीटें चरणबद्ध तरीके से खत्म कर देगी. एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी है.

एयरलाइन के पास अभी 34 व्हाइट टेल बोइंग 737-8 विमान हैं और उनमें से 29 विमानों में अलग-अलग बिजनेस क्लास सीटें हैं. इस साल के अंत तक उन विमानों की संख्या बढ़कर 100 हो जाएगी.

‘व्हाइट टेल’ विमान क्या है?

किसी खास एयरलाइन के लिए बनाए गए और बाद में किसी अन्य एयरलाइन द्वारा लिए गए विमानों को ‘व्हाइट टेल’ विमान कहा जाता है. ये एयरलाइन इकनॉमी और बिजनेस क्लास दोनों में सीटें मुहैया कराती है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक अधिकारी ने PTI से कहा कि इन विमानों में लगी बिजनेस क्लास सीटों को अगले साल चरणबद्ध तरीके से बदल दिया जाएगा, क्योंकि बिजनेस क्लास एयर इंडिया एक्सप्रेस के कारोबारी मॉडल में फिट नहीं बैठता है.

Also Read: नए लुक में एयर इंडिया, 'महाराजा' का भी हुआ मेकओवर

अधिकारी ने कहा कि इन व्हाइट टेल विमानों में बिजनेस क्लास सीटों की संख्या अलग-अलग है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के मौजूदा बेड़े में 20 A320, 5 A320 नियो, 26 B737-NG और 34 B737-8 विमान हैं.

एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ग्लोबल एविएशन इंडस्ट्री की सप्लाई चेन समस्याओं से जूझ रहा है, जिसके बाद कोरोना वायरस महामारी के बाद बढ़ती एयर ट्रैफिक डिमांड के बीच विमानों की डिलीवरी में देरी और विमानों की कमी के मामले सामने आए हैं.

एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस 32 घरेलू और 14 अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन को जोड़ते हुए 380 से अधिक डेली उड़ानें ऑपरेट करती है. फरवरी 2023 में टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने 470 विमानों के लिए ऑर्डर दिए, जिनमें से 250 एयरबस से और 220 बोइंग से थे। इनमें से 400 नैरो बॉडी विमान हैं.

विस्तारा-एयर इंडिया मर्जर

टाटा ग्रुप की चार एयरलाइंस हैं जिनमें एयर इंडिया, विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस और AIX कनेक्ट है. जिन्हें पहले एयरएशिया इंडिया के नाम से जाना जाता था. AIX कनेक्ट का एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय 1 अक्टूबर को पूरा होने वाला है, जबकि विस्तारा का एयर इंडिया के साथ विलय 12 नवंबर को पूरा होगा.