आरबीआई के निर्देश पर सोना उछला, आभूषण शेयर चढ़े

सोने का आयात घटाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सख्ती बरतने के एक दिन बाद सोने की कीमत एक महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई।

सोने का आयात घटाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सख्ती बरतने के एक दिन बाद सोने की कीमत एक महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई।

आरबीआई के नए आयात नियमों के बाद प्रति 10 ग्राम सोने की 685 रुपये बढ़कर 28,365 रुपये पर पहुंच गई। इससे पहले 19 जून 2013 को सोने की यह कीमत चल रही थी। आभूषण निर्माता कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखा गया।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी के शेयर 6.29 फीसदी उछाल के साथ 211.25 रुपये पर बंद हुए। टाइटन इंडस्ट्रीज के शेयर 5.85 फीसदी उछाल के साथ 275.25 रुपये पर बंद हुए। पीसी ज्वेलर्स के शेयर 18.70 फीसदी उछाल के साथ 88.25 रुपये पर बंद हुए।

बाजार के जानकारों के मुताबिक नए दिशानिर्देश में कहा गया है कि आयातकों को कुल आयातित सोने के 20 फीसदी का उपयोग शुद्ध रूप से निर्यात के लिए ही करना होगा। दिशा निर्देश के बाद कुछ कंपनियों के शेयरों में इंट्रा डे कारोबार में उछाल दर्ज किया गया।

करीब एक माह पहले आरबीआई ने आभूषण निर्माता कंपनियों को सिर्फ निर्यात के लिए सोने का आयात करने की अनुमति दी थी, जबकि घरेलू खपत के लिए सोने की लीजिंग पर रोक लगा दी थी।

चालू खाता घाटा कम करने के लिए सरकार ने सोने की मांग घटाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसका आयात में एक बड़ा हिस्सा होता है। पिछले पांच में सरकार ने सोने पर आयात शुल्क भी दो बार बढ़ाया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 कोलंबो पोर्ट में जल्द चालू होगा अदाणी-JKH टर्मिनल, 2025 की पहली तिमाही में पहले चरण के ऑपरेशंस शुरू होने की उम्मीद
2 AAI-अदाणी तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समझौते पर GST लगाने का फैसला; केरल AAR ने बाकी राज्यों की अथॉरिटी से अलग रुख अपनाया: एक्सपर्ट
3 Russia-Ukraine War: 800 किलोमीटर का बफर जोन, यूक्रेन की NATO में एंट्री को ना; क्या है ट्रंप की शांति योजना?
4 Maharashtra Elections: महाविकास अघाड़ी ने जारी किया घोषणा पत्र; बेरोजगारों को ₹4,000/महीना, किसानों का ₹3 लाख तक का कर्ज माफ करने का वायदा
5 Maharashtra Elections: BJP ने मेनिफेस्टो में युवा, महिला और किसान पर रखा फोकस; भावांतर योजना लागू करने और 1 लाख सरकारी नौकरियों का वायदा