2 अगस्त को हो सकती है GST काउंसिल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

काउंसिल की 50वीं बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर 28% टैक्स लगाने के फैसले को इंडस्ट्री से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

Source: Twitter/Finance Ministry

GST काउंसिल की अगली बैठक 2 अगस्त को होने की उम्मीद है. ये बैठक वर्चुअली होगी. इससे पहले काउंसिल की 50वीं बैठक जुलाई में हुई थी. BQ Prime को मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारी ने बताया कि राज्यों को बुधवार दोपहर को नोटिफाई किया गया है और एक विस्तृत एजेंडे का इंतजार है.

ऑनलाइन गेमिंग पर GST का हो रहा विरोध

इस बात को लेकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि काउंसिल की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, हॉर्स रेसिंग और कसीनो पर 28% GST लगाने की व्यवस्था पर चर्चा होने की उम्मीद है. इन पर 28% टैक्स लगाने के फैसले को ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. गेमिंग फेडरेशन ने इसे देश में गेमिंग इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए खतरनाक बताया था.

काउंसिल, हॉर्स ट्रेडिंग, कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग को एक्शनेबल क्लेम की परिधि से बाहर रखने के लिए GST कानूनों में संशोधन भी करेगी. 21 जुलाई को, ऑनलाइन स्किल गेमिंग इंडस्ट्री के भारतीय और विदेशी निवेशकों ने संयुक्त तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने मुद्दे पर चर्चा करने के लिए उनके साथ बैठक की मांग की थी और अपनी चिंताओं को जाहिर किया था.

Also Read: महंगी हो जाएंगी SUVs और MPVs! अब लगेगा 22% सेस, GST काउंसिल ने परिभाषा भी बदली

PM मोदी को चिट्ठी में क्या कहा था?

उनका कहना था कि GST काउंसिल के फैसले से इस सेगमेंट में किए गए 2.5 बिलियन डॉलर के निवेश काे नुकसान होगा. इसके साथ अगले 3-4 साल में इस सेक्टर में करीब 4 बिलियन डॉलर के संभावित निवेश पर असर होने की उम्मीद है. इसके अलावा निवेशकों ने कहा था कि GST का ये फैसला वैश्विक तौर पर गेमिंग सेक्टर के लिए सबसे भारी टैक्स प्रणाली साबित होगा.

चिट्ठी लिखने वाले निवेशकों में पीक XV कैपिटल, टाइगर ग्लोबल, DST ग्लोबल, बेनेट कोलमेन एंड कंपनी लिमिटेड, अल्फा वेव ग्लोबल, क्रिस कैपिटल, लुमिकाई जैसे नाम शामिल हैं.

Also Read: क्या ऑनलाइन गेमिंग पर 28% GST, इंडस्ट्री का गेम ओवर कर देगा?