IAS से वेंचर कैपिटलिस्ट बने पूर्व डिफेंस सेक्रेटरी, ड्रोन और स्पेस टेक में निवेश करेंगे 250 करोड़ रुपये

वेंचर कैपिटल फंड की पहली योजना का नाम 'कवच' है और ये डिफेंस सेक्टर के स्टार्टअप में निवेश करेगी.

Source : Company

फॉर्मर डिफेंस सेक्रेटरी अजय कुमार (Ajay Kumar) ने 250 करोड़ रुपये का वेंचर कैपिटल फंड बनाया है. इस वेंचर कैपिटल फंड की डिफेंस, एयरोस्पेस और डीपटेक के डोमेन वाले स्टार्टअप में निवेश करने की इच्छा है. माउंटटेक ग्रोथ फंड नामक इस फंड से अब तक 275 करोड़ रुपये इकट्ठा हो गई हैं, ये फंड ओवर सब्सक्राइब हुआ है, हालांकि कंपनी ने 250 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन भी रखा है. अजय कुमार ने NDTV प्रॉफिट को बताया कि उनका ये फंड सेबी से एप्रूव्ड इन्वेस्टमेंट फंड है.

फंड की पहली योजना का नाम 'कवच' है और ये डिफेंस सेक्टर के स्टार्टअप में निवेश करेगी. अजय कुमार ने कहा कि डिफेंस और डीपटेक के व्यापक क्षेत्र में हम निवेश करने के लिए प्रोजेक्ट्स की पहचान करेंगे. हमने पहले से ही दो विषयों को लिस्ट किया है- ड्रोन और स्पेस. ये दोनों बेहद तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्र हैं और हम अन्य नए उभरते क्षेत्रों को देख रहे हैं.

अजय कुमार ने कहा कि उनकी 6 लोगों की टीम ने पहले ही स्टार्टअप्स को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, लेकिन फिलहाल उनका नाम बताना जल्दबाजी होगी.

Also Read: इफको 2,500 कृषि ड्रोन खरीदेगी, 5,000 ग्रामीण उद्यमियों को प्रशिक्षण देगी

अजय कुमार ने ये भी कहा कि हमारा इरादा ज्यादातर टेक्नोलॉजी क्रिएशन और IP पर ध्यान केंद्रित करने का है. हमारा इरादा सर्विस देने वाले स्टार्टअप्स के पास जाने का नहीं है. हालांकि वे एक अद्भुत काम कर रहे होंगे, हमारा ध्यान नई टेक्नोलॉजी का निर्माण करना है. हम स्टार्टअप्स पर नजर रखेंगे.

अजय कुमार को उम्मीद है कि सरकार आगामी बजट में टेक्नोलॉजी रिसर्च और डेवलपमेंट में निजी क्षेत्र का समर्थन करेगी.

इन्नोवेशंस फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (iDEX) का जिक्र करते हुए अजय कुमार ने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हमें अपने निजी क्षेत्र या स्टार्टअप पर भरोसा करके रिसर्च और डेवलपमेंट शुरू करना चाहिए. सरकार के लिए हार्ड इंफ्रास्ट्रक्चर में फंड करना आसान है, लेकिन ये सॉफ्ट रिसर्च और डेवलपमेंट एसेट्स हैं जो वास्तव में इनोवेशन इकोसिस्टम को प्रेरित कर सकती हैं.