टेस्ला को भारत में एंट्री के लिए किसी तरह का कोई टैक्स इंसेंटिव नहीं, भारत ने किया साफ

टेस्ला चाहती है कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों और उसके कंपोनेंट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को कम करे.

Source: Reuters

टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) भारत आने की पुरजोर कोशिश में हैं, इसी सिलसिले में मई में उनके आला-अधिकारी भारत आए थे, तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान एलन मस्क ने खुद उनसे मुलाकात भी की थी, तब एलन मस्क ने कहा था कि वो बहुत जल्द भारत आ रहे हैं.

टेस्ला को कोई टैक्स इंसेंटिव नहीं

तो क्या सरकार टेस्ला को भारत में एंट्री के लिए किसी तरह की टैक्स छूट या इंसेंटिव देने का मन बना रही है. इस संभावना को रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने सिरे से खारिज कर दिया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 'हम टेस्ला को किसी भी तरह का टैक्स इंसेंटिव देने को लेकर विचार नहीं कर रहे हैं.'

Also Read: Chandrayaan 3 Launch: चांद पर फतह के लिए आज लॉन्‍च होगा चंद्रयान-3, जानिए इस मून मिशन की बड़ी बातें

जून में प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे मस्क

पिछले महीने जून में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक मुलाकात के दौरान एलन मस्क ने कहा था कि वो जितनी जल्दी हो सकेगा भारत में आएंगे और एक बड़ा निवेश भी करेंगे. मस्क ने कहा था, 'मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी और जल्द से जल्द ऐसा होगा.' मस्क ने कहा कि वे अगले साल भारत दौरे पर आएंगे. 'मैं भारत के भविष्य के बारे में अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं.'
मस्क ने कहा था कि भारत में सौर ऊर्जा, स्टेशनरी बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक वाहनों सहित सस्टेनेबल एनर्जी की मजबूत संभावनाएं हैं.

द वॉल स्ट्रीट जर्नल के इंटरव्यू में जब मस्क से पूछा गया था कि क्या भारतीय बाजार में टेस्ला की दिलचस्पी है, उन्होंने जवाब दिया- बिल्कुल है. उन्होंने कहा कि टेस्ला इस साल के अंत तक भारत में अपनी फैक्ट्री स्थापित करने के लिए जगह तय कर सकती है.'

टेस्ला भारत में कर रही है टेस्टिंग

टेस्ला ने पहले ही अपना कारोबार टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड करवा लिया है, और देश में अपने वाहनों की टेस्टिंग भी कर रही है, लेकिन वह चाहती है कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों और उसके कंपोनेंट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को कम करे.

हालांकि भारत पहले ही ये साफ कर चुका है कि टेस्ला भारत में पहले अपना प्रोडक्शन शुरू करे, उसके बाद टैक्स बेनेफिट देने के बारे में विचार किया जा सकता है

इसके पहले एलन मस्क ने पिछले साल मई में एक ट्वीट करके कहा था कि वो भारत में अपनी कारों की मैन्युफैक्चरिंग तबतक नहीं करेंगे जबतक उन्हें देश में कारों को बेचने और सर्विस करने की इजाजत नहीं मिल जाती है.

जबकि कुछ दिन पहले ही सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि अगर टेस्ला अपनी कारें भारत में मैन्युफैक्चर करना चाहती है तो ठीक, लेकिन वो अपनी कारें चीन से इंपोर्ट करके भारत नहीं ला सकते.

लेकिन मस्क इस बात पर अड़े रहे है कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेटअप कर सकते हैं, लेकिन वो पहले वो यहां अपनी गाड़ियों को इंपोर्ट करना चाहेंगे और उस पर भी ड्यूटी कम करनी होगी.

Also Read: Chandrayaan 3 Launch: चांद पर फतह के लिए आज लॉन्‍च होगा चंद्रयान-3, जानिए इस मून मिशन की बड़ी बातें

जरूर पढ़ें
1 अरविंद केजरीवाल दो दिन बाद देंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा,'AAP' कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किया ऐलान
2 'टैक्स नोटिस ऐसा हो कि टैक्सपेयर को डर न लगे' - वित्त मंत्री ने दी अधिकारियों को नसीहत, भाषा आसान और समझ में आए
3 Mining Royalty Case: खनिजों पर राज्य वसूल सकेंगे 'रेट्रोस्पेक्टिव' टैक्स, सुप्रीम कोर्ट का फैसला, केंद्र और माइनिंग कंपनियों को झटका
4 Hindenburg Report पर बोले रविशंकर- बाजार पर कोई असर नहीं, कांग्रेस-टूलकिट असफल; राजनीतिक जगत ने शॉर्ट सेलर को खारिज किया
5 सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला! कहा- 'राज्यों को खनिज वाली जमीन पर टैक्स लगाने का अधिकार, रॉयल्टी कोई टैक्स नहीं'