इस बार शादी के सीजन में 4.74 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाने की उम्मीद: CAIT

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा कि इस सीजन में शादी की खरीदारी और अलग-अलग सेवाओं से जुड़े खर्च पिछले साल की अवधि के मुकाबले 1 लाख रुपये ज्यादा हैं.

Source: Unsplash

व्यापारियों की संस्था CAIT ने मंगलवार को कहा कि 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक आने वाले शादी के सीजन (Wedding Season) में 4.74 लाख करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है. उसके मुताबिक करीब 38 लाख शादियां होने का अनुमान है.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा कि इस सीजन में शादी की खरीदारी और अलग-अलग सेवाओं से जुड़े खर्च (Expenditure) पिछले साल की अवधि के मुकाबले 1 लाख रुपये ज्यादा हैं.

23 नवंबर से 15 दिसंबर तक 38 लाख शादियां

ये अनुमान अलग-अलग राज्यों के 30 शहरों में व्यापारी संगठन और सामान, सर्विस प्रोवाइडर्स से मिले इनपुट पर आधारित है. CAIT के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि 23 नवंबर से 15 दिसंबर की अवधि के दौरान करीब 38 लाख शादियों पर कुल 4.7 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे.

उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल लगभग 32 लाख शादियों पर कुल 3.75 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे. तो इस साल खर्च में करीब 1 लाख करोड़ रुपये का इजाफा होने की उम्मीद है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था और रिटेल व्यापार के लिए अच्छा संकेत है.

CAIT ने कहा कि सीजन के दौरान शादियों की तारीखें 23, 24, 27, 28, 29 नवंबर और 3,4,7, 8, 9, 15 दिसंबर हैं. खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली में इस सीजन के दौरान अकेले चार लाख से ज्यादा शादियां होने की उम्मीद है जिससे करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा.

Also Read: शादी के बाद हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय ध्यान रखें ये 5 बातें, लाइफ रहेगी 'Healthy & Wealthy'