पेटीएम ने बदली बिजनेस स्ट्रैटजी, अब इस बेंचमार्क पर तय होगा मुनाफा

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि कंपनी अपनी बिजनेस स्ट्रैटजी का फोकस बदल रही है. अब वो प्रॉफिट बिफॉर टैक्स को मुनाफे के मार्क के तौर पर देखेगी.

Source: NDTV Profit

पेटीएम (Paytm) के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने गुरुवार को कंपनी की 24वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी अपनी बिजनेस स्ट्रैटजी का फोकस बदल रही है. अब वो प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) को मुनाफे के मार्क के तौर पर देखेगी.

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के दौरान पेटीएम बड़े बदलावों के दौर से गुजरी है. कंपनी विक्रेता-केंद्रित प्लेटफॉर्म में बदल रही है. शर्मा ने कहा कि कंपनी अब EBITDA बिफोर ESOPs की जगह नेट प्रॉफिट पर फोकस कर रही है.

'सस्टेनेबल बिजनेस बनाएंगे'

उन्होंने आगे कहा कि कंपनी की आगे चलकर पेमेंट लाइसेंस के लिए अप्लाई करने की योजना है. शर्मा के मुताबिक कंपनी का फोकस पेमेंट्स और क्रॉस सेलिंग फाइनेंशियल सर्विसेज पर फोकस कर रही है. कंपनी मुनाफे वाला, सस्टेनेबल बिजनेस बनाने की ओर प्रतिबद्ध है, जो कैश फ्लो जनरेट करे.

पेटीएम के फाउंडर ने कहा कि कंपनी एडवांस्ड मर्चेंट टेक्नोलॉजी के जरिए पेमेंट्स इंडस्ट्री पर बड़ी छाप छोड़ेगी. वो भारत की जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित है और AI को बिजनेस स्ट्रैटजी के अहम कंपोनेंट के तौर पर इंटिग्रेट करेगी.

उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल के दौरान टीम ने प्लेटफॉर्म को कॉम्प्रिहैन्सिव बिजनेस मॉडल में बदला है जिसे विक्रेताओं के लिए तैयार किया गया है. कंपनी ने बिजनेस और कंप्लायंस प्रोसेस का पूरा रिव्यू किया है. शर्मा ने देश का मर्चेंट बेस बढ़कर 10 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान लगाया.

लोन के लिए बैंकों और NBFCs के साथ समझौता

विजय शेखर शर्मा ने आगे कहा कि बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों के साथ सहयोग करके पेटीएम इन विक्रेताओं को लोन दे रही है. इससे कंपनी के बिजनेस मॉडल के लिए फीस जनरेट हो रही है. ये न सिर्फ छोटे कारोबार की ग्रोथ को समर्थन देता है. बल्कि मर्चेंट लोन सर्विसेज के जरिए पेटीएम के रेवेन्यू को भी मजबूत करता है.

कंपनी के शेयर में इंट्राडे में 2.61% तक की तेजी देखने को मिली. हालांकि इसके बाद शेयर ऊपरी स्तरों से फिसल गया. सुबह 11.40 बजे कंपनी का शेयर 1.22% की गिरावट के साथ 658 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

शेयर में पिछले 12 महीनों के दौरान 22.57% की गिरावट देखने को मिली है. अब तक दिन में कुल ट्रेडेड वॉल्यूम उसके 30 दिन के औसत का 2.0 गुना रहा है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 72 था.

Also Read: पेटीएम के लिए राहत, पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए फिर से आवेदन देगी