Indian Rupee Vs Dollar: शुक्रवार को रुपया अपनी शुरुआती गिरावट से रिकवर करके अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे बढ़कर 85.41 (प्रोविजनल) पर बंद हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से दखल देने से रुपये की भारी गिरावट को रोकने में मदद मिली.
फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी बढ़ने के कारण रुपया कमजोर खुला. हालांकि RBI ने बड़ी गिरावट को रोकने के लिए दखल दिया.
गुरुवार को ढाई साल में सबसे बड़ी गिरावट आई थी
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज पर घरेलू यूनिट 85.88 पर खुली और डॉलर के मुकाबले इंट्रा-डे हाई 85.32 और लो 85.88 के बीच घूमता रही. सेशन 85.41 (प्रोविजनल) पर खत्म हुआ, जो अपने पिछले क्लोजिंग लेवल से 17 पैसे की बढ़त है.
गुरुवार को रुपये में पिछले ढाई साल में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई और भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 81 पैसे गिरकर 85.58 पर बंद हुआ.
कमजोर खुली थी घरेलू करेंसी
सीमा पार भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बीच शुक्रवार को भारतीय रुपया कमजोर खुला. कमजोर घरेलू बाजार और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने भी रुपये पर दबाव डाला.
मिराए एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा, हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से डॉलर की बिक्री की रिपोर्ट के साथ-साथ अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में सुधार के कारण दिन के बाद के हिस्से में घरेलू करेंसी में सुधार हुआ.
बुधवार और गुरुवार की रात को भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर मिसाइलों और ड्रोन से सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया.