फ्लिपकार्ट को RBI से मिला NBFC का लाइसेंस, कंपनी अब शुरू करेगी कर्ज देने का बिजनेस

पहली बार RBI ने भारत में किसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी को RBI ने लाइसेंस दिया है. भारत की सबसे बड़ी UPI कंपनी फोनपे का स्वामित्व भी वॉलमार्ट के पास है.

Source : Company Website

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) को NBFC लाइसेंस मिला है. पहली बार RBI ने भारत में किसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी को RBI ने लाइसेंस दिया है.

NBFC लाइसेंस से कंपनी को पैसे उधार देने की अनुमति मिली है. लेकिन डिपॉजिट्स यानी लोगों से जमा स्वीकार करने की इजाजत नहीं होगी. पिछले साल, जोमैटो ने NBFC लाइसेंस के लिए अपना आवेदन वापस ले लिया था, साथ ही ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए अपना लाइसेंस भी वापस ले लिया था. ये कहते हुए कि वो अब लेंडर देने के बिजनेस को आगे नहीं बढ़ाना चाहता है.

Also Read: वॉकी-टॉकी की बिक्री पर सरकार की सख्ती के बाद, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट ने हटाई गलत लिस्टिंग

भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आमतौर पर बैंकों और NBFC के साथ पार्टनरशिप में लोन प्रोडक्ट्स पेश करते हैं. NBFC लाइसेंस से वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फर्म सीधे ग्राहकों को कर्ज प्रदान कर सकेगी, जिससे पार्टनरशिप मॉडल की तुलना में अधिक सुव्यवस्थित मॉडल बनने की उम्मीद है.

भारत की सबसे बड़ी UPI कंपनी फोनपे का स्वामित्व भी वॉलमार्ट के पास है. चूंकि ये म्यूचुअल फंड और बीमा प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन के रूप में काम करती है. अब NBFC लाइसेंस से फ्लिपकार्ट को कर्ज देने का बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी.