Nirma Glenmark Deal: ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के अधिग्रहण से निरमा को क्या-क्‍या हासिल होगा, फार्मा इंडस्‍ट्री में बढ़ेगी धाक?

ग्लेनमार्क की फैसिलिटीज के साथ-साथ, रेगुलेटरी रिस्‍क और अनिश्चितताएं भी निरमा के हिस्‍से आई हैं.

Source: Canva/Logo from Company Websites

निरमा (Nirma Ltd) ने पिछले हफ्ते 5,652 करोड़ रुपये में ग्लेनमार्क लाइफसाइंसेज (Glenmark Lifesciences Ltd) के अधिग्रहण की घोषणा की. ये ग्लेनमार्क (Glenmark Pharmaceuticals Ltd) की एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडेंट्स, कॉन्‍ट्रैक्‍ट डेवलपमेंट और मॅन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट है.

अहमदाबाद बेस्‍ड अनलिस्‍टेड कंज्‍यूमर गुड्स और सीमेंट मेकर निरमा, मुंबई बेस्‍ड दवा निर्माता कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स से 615 रुपये प्रति शेयर पर 75% हिस्सेदारी खरीदने पर सहमत हुई. इसकी तुलना ग्लेनमार्क लाइफसाइंसेज के IPO प्राइस 720 रुपये और मार्केट डेब्‍यू प्राइस 750 रुपये से की जाती है. कंपनी की वैल्‍यू वर्तमान में करीब 7,500 करोड़ रुपये है.

सवाल है कि निरमा को इस डील से क्‍या कुछ हासिल होगा?

दरअसल इस डील के जरिये निरमा जेनेरिक और एक्टिव दवा सामग्री मैन्‍युफैक्‍चरिंग, कॉन्‍ट्रैक्‍ट डेवलपमेंट और मॅन्‍युफैक्‍चरिंग ऑपरेशंस सेक्‍टर में प्रवेश कर रही है. ये निरमा के मौजूदा पोर्ट‍फोलियो (साबुन, डिटर्जेंट, सौंदर्य प्रसाधन, नमक, सोडा ऐश, सीमेंट, लीनियर एल्काइल बेंजीन और इंजेक्टेबल्स) के अलावा है.

मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसिलिटी

  • इस डील से निरमा को गुजरात के अंकलेश्वर और दाहेज (भरूच में इंडस्ट्रियल एरिया) के साथ-साथ महाराष्ट्र के मोहोल और कुरकुंभ में ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज की 4 मल्‍टी-पर्पस मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसिलिटीज मिलेंगी.

  • इसके साथ ही कंपनी को महाराष्ट्र के महापे और गुजरात के अंकलेश्वर और दहेज में 3 रिसर्च और डेवलपमेंट फैसिलिटीज भी मिलेंगी.

  • ग्लेनमार्क लाइफसाइंसेज की FY23 वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी क्षमता विस्तार (Capacity Expansion) के दौर से गुजर रही है.

  • दहेज मैन्‍युफैक्‍चरिंग और रिसर्च यूनिट में जेनेरिक API प्रोडक्‍ट्स के लिए ब्राउनफील्ड विस्तार.

  • ऑन्कोलॉजी प्‍लांट के लिए दहेज में ब्राउनफील्ड विस्तार पूरा हो गया है. दो स्वतंत्र मॉड्यूल में से एक 100% चालू हो गया है.

  • अंकलेश्वर में 400 KL इंटरमीडिएट मैन्‍युफैक्‍चरिंग ब्लॉक में से 192 KL चालू किए गए हैं.

  • चिंचोली इंडस्ट्रियल एरिया, सोलापुर में नियोजित ग्रीनफील्ड साइट पर 1,000 मीट्रिक टन क्षमता की स्थापना के लिए पर्यावरणीय मंजूरी (Environmental clearance) और स्थापना की सहमति प्राप्त है.

  • चिंचोली में ग्रीनफील्ड मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसिलिटी का निर्माण इसी वित्त वर्ष (FY24 में) शुरू होना है.

Photo: Glenmark Pharma Official Website

कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नई API फैसिलिटी (सोलापुर में) और इंटरमीडिएट, दोनों के निर्माण की योजना बनाई जा रही है. उम्मीद है कि ये CDMO बिजनेस के विकास के लिए एक प्‍लेटफॉर्म प्रोवाइड करेगी. साथ ही उनके सामान्य API बिजनेस के लिए क्षमता बढ़ाएगी.

हालांकि, ग्लेनमार्क की फैसिलिटीज के साथ-साथ, रेगुलेटरी रिस्‍क और अनिश्चितताएं भी निरमा के हिस्‍से आई हैं. कारण कि उनकी फैसिलिटीज CDSCO, WHO, US-FDA समेत अलग-अलग देशों के 41 रेगुलेटर्स के निरीक्षण और ऑडिट के अधीन हैं.

कंपनी का बिजनेस

  • वित्त वर्ष 2023 (FY23) में, जेनेरिक बिजनेस ने सेल्‍स में 93% योगदान दिया, जबकि बाकी 7% CDMO बिजनेस से आया.

  • लाइफसाइंस कंपनी के प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो में वर्तमान में 139 API मॉलिक्‍यूल्‍स हैं, जो भारत में बेचे जाने के अलावा कई देशों में निर्यात किए जाते हैं.

  • इसमें 468 ड्रग मास्टर फाइल्‍स और विभिन्न प्रमुख बाजारों में उपयुक्तता का प्रमाणन (Certification of Suitability) भी दाखिल किया गया है.

फाइनेंशियल स्‍टेटस

  • कंपनी ने Q1 FY24 में 578 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो 18% अधिक था. वहीं इसका नेट प्रॉफिट 25% बढ़कर 135 करोड़ रुपये हो गया.

  • एबिटा 32% बढ़कर 193 करोड़ रुपये था और इसने Q1 FY24 में 33.4% का एबिटा मार्जिन अर्जित किया.

  • वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी का राजस्व 2,161.2 करोड़ रुपये था, और इसका मार्जिन लगभग 31% था, जबकि इसका शुद्ध लाभ 467 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

  • 31 मार्च तक, कंपनी के पास 313 करोड़ रुपये का नेट कैश बैलेंस था और इक्विटी पर इसका रिटर्न 22.3% था.

ग्लेनमार्क लाइफसाइंसेज के शेयर सोमवार को 2.49% गिरकर 629.50 रुपये पर बंद हुए थे, जबकि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे 623.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

Also Read: Ching's Deal: 'देसी चाइनीज' में ऐसा क्‍या है कि डील में नेस्‍ले फिसली तो टाटा अपना बनाने में लगी है?