Fuel Price Today : कच्चे तेल की कीमत में तेजी के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, चेक करें आपके शहर में क्या है रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बावजूद भारत में ईंधन की कीमत फिलहाल स्थिर है. हालांकि, विशेषज्ञों की मानें तो अगर ऐसे ही कच्चे तेल की कीमत मजबूत होती रही तो ईंधन के दाम बढ़ सकते हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल के रेट्स जारी कर दिए हैं. जारी रेट्स में कोई बदलाव नहीं हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बावजूद भारत में ईंधन की कीमत फिलहाल स्थिर है. हालांकि, विशेषज्ञों की मानें तो अगर ऐसे ही कच्चे तेल की कीमत मजबूत होती रही तो ईंधन के दाम बढ़ सकते हैं. 

बता दें कि केंद्र द्वारा मई और फिर इस महीने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले ट्रैक्सों में कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत कई राज्यों में 100 रुपये से नीचे आ गई है. इस साल के शुरुआत में अमुमन सभी राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई थी. वहीं, डीजल के दाम अप्रत्याशित तौर पर बढ़े थे. लगातार बढ़ दामों के कारण विपक्ष हमलावर थी. ऐसे में यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद केंद्र ने तेल के दामों में कटौती की. 

अब पेट्रोल-डीजल के घरेलू दाम एक बार अलग-अलग शहरों में चेक कर लेते हैं- 

शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 106.31 94.27
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.79 89.76
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
स्रोत : इंडियन ऑयल

साथ ही कई राज्यों ने इस राहत में अपनी ओर से भी कुछ हिस्सा जोड़ा. हालांकि, अप्रैल में फिर से तेल के दाम बढ़ गए, जिसके बाद मई में केंद्र ने ट्रैक्स में रियायत देने की घोषणा की. साथ ही पिछले हफ्ते बुधवार को सरकार ने पेट्रोल के निर्यात पर लगाए गए अप्रत्याशित कर को वापस ले लिया है.

गौरतलब है कि मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चा तेल की कीमत 99 रुपये की तेजी के साथ 7,815 रुपये प्रति बैरल हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 99 रुपये या 1.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,815 रुपये प्रति बैरल हो गई, इसमें 3,424 लॉट का कारोबार हुआ.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 1.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 98.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. ब्रेंट कच्चा तेल का दाम 1.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 108.85 डॉलर प्रति बैरल हो गया. 

यह भी पढ़ें -
-- देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले में CBI ने जब्त किया बिल्डर का अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर
-- UP : कम बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें, धान की रोपाई प्रभावित

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी