आधी रात से पेट्रोल 3.18 रुपये, डीजल 3.09 रुपये मिलेगा महंगा

सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार शाम को एलान किया कि पेट्रोल की कीमतों में 3.18 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमतों में 3.09 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया गया है। नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी।

फाइल फोटो

पेट्रोल और डीज़ल फिर महंगा हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार शाम को एलान किया कि पेट्रोल की कीमतों में 3.18 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमतों में 3.09 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया गया है। नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी।

सरकारी तेल कंपनियों की दलील है कि अंतरराष्ट्रीय तेल बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी की वजह से कीमतें बढ़ाई गई हैं।

पिछले एक महीने में यह दूसरा मौका है जब तेल की कीमतें बढ़ाई गई हैं। इससे पहले 16 फरवरी को ही सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल 82 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल 61 पैसे प्रति लीटर महंगाई करने का एलान किया था।

पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 26 फरवरी को कच्चे तेल (जिस रेट पर भारत कच्चा तेल खरीदता है) की कीमत 59.19 डॉलर प्रति बैरल थी जो पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा है।

मंत्रालय के मुताबिक 29 जनवरी से 11 फरवरी के बीच कच्चे तेल की औसत कीमत 52.70 डॉलर प्रति बैरल थी। यानी पिछले करीब दो हफ्तों में कच्चा तेल करीब 13 फीसदी महंगा हुआ है।

इन दो हफ्तों में रुपया भी डॉलर के मुकाबले थोड़ा कमज़ोर हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों की दलील है कि उन दो वजहों से कीमतें शनिवार को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

मुश्किल ये है कि पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में धीरे-धीरे फिर बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है। इंडियन आयल ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति की मॉनिटरिंग की जाएगी और उसके हिसाब से आगे कीमतों में फेर-बदल किया जाएगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 GIFT निफ्टी में तेजी; 22,360 के करीब कर रहा कारोबार; महिंद्रा एंड महिंद्रा, न्यू इंडिया एश्योरेंस, आधार हाउसिंग फाइनेंस पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे
3 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
4 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता