सरकारी बैंक के कर्मचारी क्रमिक हड़ताल पर, सरकार ने एटीएम में पर्याप्त नकदी रखने को कहा

वेतन वृद्धि एवं अन्य मांगों को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी चार दिन की क्रमिक हड़ताल पर हैं और इसकी शुरुआत आज दक्षिणी क्षेत्र से हुई। इसी कड़ी में उत्तर भारत में बैंक कर्मी बुधवार को हड़ताल करेंगे।

वेतन वृद्धि एवं अन्य मांगों को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी चार दिन की क्रमिक हड़ताल पर हैं और इसकी शुरुआत आज दक्षिणी क्षेत्र से हुई। इसी कड़ी में उत्तर भारत में बैंक कर्मी बुधवार को हड़ताल करेंगे।

इसको देखते हुए सरकार ने बैंकों से एटीएम में पर्याप्त नकदी रखने के साथ ग्राहकों की असुविधा को कम करने के लिए कदम उठाने को कहा है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैंकों को एहतियाती कदम उठाने चाहिए, जिससे ग्राहकों को कम-से-कम कठिनाई हो। साथ ही एटीएम में पर्याप्त नकदी रहे। मंत्रालय ने बैंकों से क्लीयरिंग हाउस के परिचालन सुनिश्चित करने के साथ इंटरनेट बैंकिंग बनाए रखने और बिना किसी बाधा के सरकारी कारोबारी लेन-देन के लिए व्यवस्था करने को कहा है।

वेतन वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर दक्षिणी क्षेत्र के बैंक कर्मचारी आज हड़ताल पर रहे। अखिल भारतीय बैंक इंप्लायज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने दावा किया कि दक्षिण भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की करीब 22,000 शाखाएं आज बंद रही। कुल 1.5 लाख कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए।

हड़ताल के कारण चेन्नई क्लीयरिंग हाउस सेंटर प्रभावित रहा। यह केंद्र दक्षिणी राज्यों के लिए क्लीयरिंग हाउस का काम करता है। वेंकटचलम ने दावा किया कि हड़ताल के कारण करीब 1,75,000 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 2.50 करोड़ चैक अटक गए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब