टॉप अप वाउचर्स पर राहत, प्रोसेसिंग शुल्क तीन रुपये से अधिक नहीं होगा

टॉप अप वाउचर्स के उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करते हुए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा है कि इन पर लगाया जाने वाला प्रोसेसिंग शुल्क इस कूपन के अधिकतम खुदरा मूल्य के 10 प्रतिशत या तीन रुपये, जो भी कम हो, उससे ज्यादा नहीं रखा जा सकता।

टॉप अप वाउचर्स के उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करते हुए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा है कि इन पर लगाया जाने वाला प्रोसेसिंग शुल्क इस कूपन के अधिकतम खुदरा मूल्य के 10 प्रतिशत या तीन रुपये, जो भी कम हो, उससे ज्यादा नहीं रखा जा सकता। इससे ऐसे प्रीपेड दूरसंचार ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी, जो कम मूल्य का रिचार्ज कराते हैं।

ट्राई ने दूरसंचार दर (53वां संशोधन) आदेश, 2012 में कहा है कि प्रशासनिक लागत या खर्च के रूप में टॉप अप वाउचर्स पर बेहद मामूली शुल्क, एमआरपी का 10 प्रतिशत या तीन रुपये जो भी कम हो, से अधिक नहीं लगाया जा सकता।

फिलहाल 20 रुपये या अधिक के टॉप अप वाउचर्स पर प्रोसेसिंग शुल्क की दर तीन रुपये है, जबकि 20 रुपये से कम के वाउचर्स पर यह दर 2 रुपये है।

देश के प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रिचार्ज कूपन में प्रोसेसिंग शुल्क शामिल होता है। देश में 90 फीसद से अधिक मोबाइल ग्राहक प्रीपेड यूजर्स हैं।

ट्राई ने विचार-विमर्श की प्रक्रिया के जरिये इसकी समीक्षा के बाद प्रोसेसिंग शुल्क ढांचे को तर्कसंगत बनाने का फैसला किया है।

विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में वोटिंग के लिए कॉल या एसएमएस जैसी प्रीमियम सेवाओं की दर के मामले को ट्राई ने अभी लंबित रखने का फैसला किया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब