दो सप्ताह बाद सेंसेक्स ने फिर छुआ 19,000 अंक का स्तर

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 285 अंक चढ़कर दो सप्ताह बाद एक बार फिर से 19,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया। वहीं सरकार ने भी विदेश व्यापार नीति में निर्यात को प्रोत्साहन के उपायों की घोषणा की है, जिससे बाजार की धारणा को बल मिला।

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को करीब 285 अंक चढ़कर दो सप्ताह बाद एक बार फिर से 19,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया। वहीं सरकार ने भी विदेश व्यापार नीति में निर्यात को प्रोत्साहन के उपायों की घोषणा की है, जिससे बाजार की धारणा को बल मिला।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 285.30 अंक या 1.52 फीसद की बढ़त के साथ 19,016.46 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने यह स्तर इससे पहले 2 अप्रैल को देखा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 94.40 अंक या 1.66 फीसद की बढ़त के साथ 5,783.10 अंक पर पहुंच गया। टिकाउ उपभोक्ता सामान, पूंजीगत सामान तथा बैंकिंग खंड के शेयरों में तेजी रही।

निर्यात को प्रोत्साहन के लिए सरकार ने विदेश व्यापार नीति में कई उपायों की घोषणा की है। इसके तहत लोकप्रिय निर्यात संवर्धन पूंजीगत सामान योजना को सभी क्षेत्रों तक विस्तार दिया गया है। वहीं विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) को रियायतें दी गई हैं।

जिंस कीमतों में कमी से महंगाई के नीचे आने की संभावना बनी है। इससे रिजर्व बैंक की 3 मई को होने वाली मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बनी है। इससे चलते बैंकिंग कंपनियों के शेयरों की पूछ बढ़ गई है। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में भारती एयरटेल, एचडीएफसी लि., भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा मारुति सुजुकी सहित 26 शेयर लाभ में रहे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब