बैंक ऑफ इंग्लैंड की ब्याज दर कटौती से बाजार उत्साहित, सेंसेक्स 364 अंक चढ़ा

बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा ब्याज दर में कटौती किए जाने से वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में भी तेजी देखने को मिली जहां सेंसेक्स 364 अंक उछलकर 28,000 अंक से ऊपर बंद हुआ. वाहन, तेल तथा वित्तीय खंड के शेयरों ने बाजार में तेजी को बल दिया.

प्रतीकात्मक फोटो

बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा ब्याज दर में कटौती किए जाने से वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में भी तेजी देखने को मिली जहां सेंसेक्स 364 अंक उछलकर 28,000 अंक से ऊपर बंद हुआ. वाहन, तेल तथा वित्तीय खंड के शेयरों ने बाजार में तेजी को बल दिया.

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने अपनी प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है. बैंक की 2009 के बाद पहली कटौती है. इसके साथ ही बैंक ने कुछ नये आर्थिक प्रोत्साहनों की घोषणा की. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान 28,110.37 अंक व 27,795.74 अंक के दायरे में रहा. यह अंतत: 363.98 अंक चढ़कर 28,078.35 अंक पर बंद हुआ. गुरुवार को सेंसेक्स 16.86 अंक मजबूत हुआ था. सेंसेक्स में 11 जुलाई के बाद किसी एक कारोबारी सत्र में यह सबसे बड़ी तेजी है जब यह 499.79 अंक चढ़ा था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 8,689.40 अंक के उच्च स्तर को छूने के बाद अंत में 132.05 अंक लाभ यानी 1.54 प्रतिशत के साथ 8,683.15 अंक पर बंद हुआ.

बाजारों में शुक्रवार की तेजी के चलते साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 26.49 अंक तथा निफ्टी में 44.65 अंक की मजबूती दर्ज की गई. विश्लेषकों का कहना है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक के राज्यसभा में पारित होने से निवेशकों की धारणा बहुत मजबूत हुई है. राज्यसभा ने इस विधेयक को बुधवार को पारित किया जबकि इसे आठ अगस्त को लोकसभा में पेश किए जाने की संभावना है. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को कहा कि जीएसटी का कार्यान्वयन देश की आर्थिक वृद्धि के लिए सकारात्मक होगा.

प्रमुख एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख देखने को मिला. लिवाली समर्थन से हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 5.02 प्रतिशत चढ़कर 3,434.30 अंक पर जबकि बजाज ऑटो का शेयर 4.38 प्रतिशत चढ़कर 2859.85 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एमएंडएम, एलएंडटी व अदाणी पोर्ट्स का शेयर भी लाभ के साथ बंद हुआ. वहीं बिकवाली दबाव के कारण सन फार्मा, पावरग्रिड, विप्रो, इन्फोसिस व टीसीएस के शेयर में गिरावट रही. आईटी को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों के समूह सूचकांक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लगातार तेजी में रहे. ऑटो, धातु और बैंकिंग क्षेत्र के समूह सूचकांक में दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई. बाजार में कुल कारोबार 3,167.03 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,687.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी