शेयर बाजार : चौथी तिमाही के परिणाम पर रहेगी नजर

देश के शेयर बाजारों में निवेशकों की नजर अगले सप्ताह चौथी तिमाही के कम्पनी परिणामों पर रहेगी, लेकिन अगले कुछ महीने में बड़े पैमाने पर शेयरों की आपूर्ति को देखते हुए बाजार में तेजी की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

देश के शेयर बाजारों में निवेशकों की नजर अगले सप्ताह चौथी तिमाही के कम्पनी परिणामों पर रहेगी, लेकिन अगले कुछ महीने में बड़े पैमाने पर शेयरों की आपूर्ति को देखते हुए बाजार में तेजी की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कम्पनी इंफोसिस शुक्रवार 12 अप्रैल को जनवरी 2013-मार्च 2013 के परिणाम की घोषणा करेगी। निवेशक थोड़ा रुककर अपनी पसंद की कम्पनियों के परिणामों का इंतजार कर सकते हैं और कम्पनी के नफा-नुकसान को देखते हुए निवेश का फैसला ले सकते हैं।

बाजार में शेयरों की आने वाली बाढ़ के कारण अगले कुछ महीने में आम तौर पर शेयरों के भाव में तेजी की उम्मीद नहीं की जा सकती है। शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के निर्देश के मुताबिक निजी क्षेत्र की सूचबद्ध कम्पनियों को जून तक और सार्वजनिक क्षेत्रों की कम्पनियों को अगस्त तक एक निश्चित सीमा में शेयर आम निवेशकों के हवाले करने हैं। इस प्रक्रिया में बाजार में शेयरों की बाढ़ आ सकती है।

सरकारी और निजी कम्पनियों में सरकारी हिस्सेदारी के विनिवेश के 2013-14 के लक्ष्य के कारण भी बाजार में शेयरों की आपूर्ति बढ़ेगी। सरकार ने मौजूदा कारोबारी साल में सरकारी कम्पनियों के विनिवेश से 40 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया है। साथ ही निजी कम्पनियों में सरकार की हिस्सेदारी के विनिवेश से भी 14 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है।

सरकार 18 अप्रैल, 2013 को विदेशी व्यापार नीति 2009-14 के लिए सलाना पूरक रिपोर्ट जारी करेगी। इसलिए निवेशकों की नजर में निर्यात से जुड़ी कम्पनियों के शेयर भी रह सकते हैं।

सरकार 12 अप्रैल 2013 को फरवरी 2013 के लिए औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी करेगी। औद्योगिक उत्पादन जनवरी 2013 में 2.4 फीसदी बढ़ा था, जिसमें दिसम्बर 2012 में 0.5 फीसदी गिरावट रही थी।

सरकार 12 अप्रैल को ही मार्च 2013 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े भी जारी करेगी। उपभोक्ता महंगाई दर फरवरी में 10.91 फीसदी थी, जो जनवरी में 10.79 फीसदी थी।

सरकार 15 अप्रैल को थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मार्च 2013 की महंगाई दर के आंकड़े जारी करेगी।

भारतीय मौसम विभाग इस महीने 2013 में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के प्रारम्भिक अनुमान जारी करेगा।

निवेशक गर्मियों और बरसात में बेहतर लाभ देने वाले शेयरों में भी चुन-चुनकर निवेश कर सकते हैं। गर्मियों और बारिश के मौसम में आम तौर पर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु, यात्रा तथा पर्यटन, ऊर्वरक और स्वास्थ्य सेवा से सम्बंधित शेयरों में तेजी की उम्मीद लगाई जा सकती है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी