शेयर बाजार : सेंसेक्स, निफ्टी में एक फीसदी से अधिक रही तेजी

गत सप्ताह देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अधिक तेजी रही।

गत सप्ताह देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अधिक तेजी रही।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज  (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 1.50 फीसदी या 288.92 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 19,575.64 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी इसी दौरान 1.24 फीसदी या 72.55 अंकों की तेजी के साथ 5,944.00 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर (23.06 फीसदी), विप्रो (7.71 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (7.69 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (7.64 फीसदी) और इंफोसिस (4.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बजाज ऑटो (4.29 फीसदी), गेल (4.12 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.70 फीसदी), एसबीआई (3.19 फीसदी) और सिप्ला (2.04 फीसदी)।

गत सप्ताह बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 1.61 फीसदी तेजी के साथ 6.375.97 पर और स्मॉलकैप 0.23 फीसदी तेजी के साथ 6,037.43 पर बंद हुए।

आलोच्य अवधि में बीएसई के 13 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (7.53 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (4.74 फीसदी), प्रौद्योगिकी (3.89 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.58 फीसदी) और बिजली (2.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। दो सेक्टरों वाहन (4.76 फीसदी) और बैंकिंग (1.11 फीसदी) में गिरावट रही।

पिछले सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को प्रमुख नीतिगत दरों में 25 आधार अंकों की कटौती कर दी, जिससे आवास, वाहन तथा अन्य ऋणों पर लगने वाली ब्याज दरें घटने और विकास में तेजी आने की उम्मीद है। कटौती के बाद रेपो दर 7.25 फीसदी और रिवर्स रेपो दर 6.25 फीसदी हो गई। आरबीआई के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने हालांकि कहा कि आर्थिक स्थिति को देखते हुए दरों में आगे और कटौती की गुंजाइश नहीं बताई।

आरबीआई ने मौजूदा कारोबारी वर्ष में 5.7 फीसदी आर्थिक विकास दर का अनुमान दिया, जो वित्त मंत्रालय के अनुमान 6.1-6.7 फीसदी से कम है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति ने 6.4 फीसदी का अनुमान दिया है।

विकास दर का कम अनुमान पेश करने और आगे कटौती नहीं करने के बैंक के बयान का भारतीय शेयर बाजारों पर बुरा असर देखा गया। शुक्रवार को सूचकांकों में करीब एक फीसदी तक की गिरावट रही। सेंसेक्स 0.81 फीसदी और निफ्टी 0.92 फीसदी लुढ़क गए।

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष प्रतीप चौधरी ने संवाददाताओं से ब्याज दर घटाने की सम्भावना से इनकार किया। उन्होंने कहा कि दरों में कटौती की कोई गुंजाइश नहीं है। और वस्तुत: देने के लिए कुछ भी नहीं है।

आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर ने कहा कि जमा दरों में कटौती को लागू नहीं रखा जा सकेगा और कर्ज पर लगने वाली ब्याज दरों में कटौती सिर्फ फंड की कीमत पर निर्भर करेगी।

वित विधेयक लोकसभा और राज्य सभा में गत सप्ताह पारित हो गया। मंगलवार को वित्त विधेयक लोकसभा में बिना बहस पारित हुआ। विधेयक गुरवार को राज्य सभा में भी पारित हो गया। विधेयक को राज्य सभा से लोकसभा वापस भेज दिया गया है, जहां से यह अब राष्ट्रपति के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

मंत्रिमंडल ने बुधवार को निजी एजेंसियों के माध्यम से एफएम रेडियो ब्रॉडकास्टिंग सेवा के विस्तार को मंजूरी दे दी। पहले चरण से तीसरे चरण में स्थानांतरण पर मौजूदा संचालकों से स्थानांतरण शुल्क लेने का फैसला किया गया है। इससे पहले मंत्रियों के एक अधिकार प्राप्त समूह ने 294 शहरों में 839 चैनलों की नीलामी को मंजूरी दी थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब