Markets Today: Sensex-Nifty की महीने की शुरुआत गिरावट के साथ, नए निचले स्तर को पार कर गया रुपया

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 400 अंक टूट गया था. वहीं सुबह 11 बजे तक इसमें 550 अंकों तक की गिरावट आ गई थी. वहीं, रुपया 79.11 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया.

घरेलू शेयर बाजार में आज शुक्रवार को जुलाई महीने की शुरुआत निगेटिव नोट पर हुई है. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 400 अंक टूट गया था. वहीं सुबह 11 बजे तक इसमें 550 अंकों तक की गिरावट आ गई थी. 11.09 बजे बीएसई 555.90 अंकों या 1.05% की गिरावट के साथ 52,463.04 के लेवल पर था. वहीं, निफ्टी 176.35 अंकों या 1.12% की गिरावट के साथ 15,603.90 के स्तर पर था.

वहीं, यहां रुपये की बात करनी होगी. लगातार गिरावट देख रहा रुपया आज एक बार फिर अपने नए निचले स्तर पर पहुंच गया. विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली के चलते निवेशकों की धारणा कमजोर होने से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 5 पैसे की गिरावट के साथ 79.11 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 78.99 पर खुला. बाद में स्थानीय मुद्रा और कमजोर होकर 79.11 पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट दर्शाता है. यह डॉलर के मुकाबले रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है.

अगर शेयरों की बात करें तो सेंसेक्स में डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज, टाइटन, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर एशियन पेंट्स, आईटीसी, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और पॉवर ग्रिड हरे निशान में थे.

अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, शंघाई और सियोल के बाजार मध्य सत्र सौदों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.

अमेरिकी बाजार भी बृहस्पतिवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे.

बता दें कि गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 8.03 अंक यानी 0.02 प्रतिशत फिसलकर के 53,018.94 अंक पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी तरफ, निफ्टी भी 18.85 अंक यानी 0.12 प्रतिशत के गिरावट लेकर 15,780.25 अंक पर बंद हुआ था.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 114.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,138.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा