स्नैपडील सौदे के लिए सॉफ्टबैंक को मिली नेक्सस की मंजूरी

स्नैपडील में सबसे बड़ी अंशधारक सॉफ्टबैंक ने पिछले ही महीने संस्थापकों और कलारी से इस संबंध में मंजूली ले ली थी.

स्नैपडील सौदे के लिए सॉफ्टबैंक को मिली नेक्सस की मंजूरी (प्रतीकात्मक फोटो)

जापान के सॉफ्टबैंक को आखिर स्नैपडील को भारत की सबसे बड़े ई-वाणिज्यि कंपनी फ्लिपकार्ट को बेचने के लिए सह-निवेशक नेक्सस वेंचर पार्टनर्स (एनवीपी) की मंजूरी मिल गई है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

स्नैपडील में सबसे बड़ी अंशधारक सॉफ्टबैंक ने पिछले ही महीने संस्थापकों और कलारी से इस संबंध में मंजूली ले ली थी. हालांकि, एनवीपी जापानी कंपनी द्वारा सुझाए गए मूल्य पर सहमत नहीं थी और गतिरोध दूर करने के लिए पिछले कई हफ्तों के दौरान उनके बीच बातचीत चली.

बहरहाल, मामले की जानकारी रखने वालों के अनुसार सॉफ्टबैंक समूह ने बिक्री योजना पर आगे बढ़ने के संबंध में एनवीपी की रजामंदी हासिल कर ली है. उन्होंने बताया कि इसी हफ्ते बिक्री संबंधी शर्तों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार स्नैपडील के संस्थापकों को तीन-तीन करोड़ डॉलर मिलेंगे. एनवीपी को करीब आठ करोड़ डॉलर और विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी में हिस्सेदारी मिल सकती है. कलारी को 7-8 करोड़ डॉलर मिलने की संभावना है. वैसे स्नैपडील, सॉफ्टबैंक, एनवीपी और कलारी को इस संबंध में भेजे गये ईमेल का कोई जवाब नहीं आया.

उल्लेखनीय है कि सॉफ्टबैंक ने कल कहा था कि उसे वर्ष 2016-17 के दौरान स्नैपडील में उसे अपने निवेश पर एक अरब डॉलर (6,500 करोड़ रुपये) का घाटा हुआ है. यह उतनी ही राशि है जितनी उसने अपने घरेलू मार्केटप्लेस में लगाई थी. नियामकीय जानकारी के मुताबिक सॉफ्टबैंक की वर्तमान में स्नैपडील में 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है जबकि नेक्सस की करीब 10 प्रतिशत और कलारी की कंपनी में आठ प्रतिशत हिस्सेदारी है. स्नैपडील और फ्लिपकार्ट के बीच यदि सौदा हो जाता है तो यह भारतीय ई-वाणिज्य क्षेत्र में सबसे बड़ा अधिग्रहण सौदा होगा और यह इस क्षेत्र की तस्वीर बदल देगा.

(न्यूज एजेंसी भाषा)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब