चीनी मिलों की हालत सुधरी, गन्ना उत्पादक किसानों का बकाया 85 फीसदी घटा

गन्ना किसानों का बकाया पिछले नौ महीनों में 21,000 करोड़ से घटकर 2700 करोड़ हो गया है। खाद्य मंत्रालय के मुताबिक 15 अप्रैल 2015 को चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का कुल बकाया 21000 करोड़ तक पहुंच गया था लेकिन 12 जनवरी 2016 को किसानों का बकाया घटकर सिर्फ 2700 करोड़ रह गया है।

प्रतीकात्मक फोटो

गन्ना किसानों का बकाया पिछले नौ महीनों में 21,000 करोड़ से घटकर 2700 करोड़ हो गया है। खाद्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल 2015 को चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का कुल बकाया 21000 करोड़ तक पहुंच गया था लेकिन 12 जनवरी 2016 को किसानों का बकाया घटकर सिर्फ 2700 करोड़ रह गया है। यानी कुल बकाया 85% से भी ज्यादा घट गया है।

देश में गन्ना उत्पाादन बढ़ा
खाद्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में सरकार ने चीनी मिलों की आर्थिक हालत सुधारने के लिए बड़े स्तर पर पहल की है जिसकी वजह से यह संभव हो पाया है। पिछले पांच साल में गन्ने के उत्पादन में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है जिसकी वजह से बाजार में चीनी की कीमतों पर बुरा असर पड़ रहा था।

निर्यात को प्रोत्साहन दिया गया
पिछले एक साल में गन्ना किसानों को उनकी बकाया राशि दिलाने के लिए सरकार ने चीनी मिलों की वित्तीय हालत में सुधार के लिए रॉ शुगर के निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए कई कदम उठाए, उन्हें सोफ्ट लोन मुहैया कराया और एथेनॉल ब्लैंडिंग प्रोग्राम के लिए सप्लाई की जाने वाली एथेनॉल पर एक्साइज़ ड्यूटी में भारी छूट भी दी।

जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा