टीसीएस का दूसरी तिमाही का मुनाफा 49 फीसदी बढ़ा

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 49.2 प्रतिशत बढ़कर 3,434 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 49.2 प्रतिशत बढ़कर 3,434 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,301 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तिमाही के दौरान उसकी आय 34.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 15,621 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,633.49 करोड़ रुपये रही थी।

टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘हम विभिन्न उद्योगों और क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि हासिल की। हमारी सेवाएं ग्राहकों के लिए तर्कसंगत बनी हुई हैं।’

कंपनी ने कहा है कि टीसीएस के मुख्य वित्त अधिकारी एस महालिंगम अगले साल 9 फरवरी को सेवानिवृत्त होंगे। फरवरी तक के लिए उपाध्यक्ष (कारोबार वित्त) राजेश गोपीनाथन को कंपनी का डिप्टी सीएफओ नियुक्त किया गया है।

तिमाही के दौरान टीसीएस ने 41 नए ग्राहक जोड़े। इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों की संख्या शुद्ध रूप से 10,531 के इजाफे के साथ 2,54,076 पर पहुंच गई।

टीसीएस ने एक रुपये के इक्विटी शेयर पर तीन रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 1.14 प्रतिशत के नुकसान से 1,290.30 रुपये पर बंद हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 कोलंबो पोर्ट में जल्द चालू होगा अदाणी-JKH टर्मिनल, 2025 की पहली तिमाही में पहले चरण के ऑपरेशंस शुरू होने की उम्मीद
2 AAI-अदाणी तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समझौते पर GST लगाने का फैसला; केरल AAR ने बाकी राज्यों की अथॉरिटी से अलग रुख अपनाया: एक्सपर्ट
3 Russia-Ukraine War: 800 किलोमीटर का बफर जोन, यूक्रेन की NATO में एंट्री को ना; क्या है ट्रंप की शांति योजना?
4 Maharashtra Elections: महाविकास अघाड़ी ने जारी किया घोषणा पत्र; बेरोजगारों को ₹4,000/महीना, किसानों का ₹3 लाख तक का कर्ज माफ करने का वायदा
5 Maharashtra Elections: BJP ने मेनिफेस्टो में युवा, महिला और किसान पर रखा फोकस; भावांतर योजना लागू करने और 1 लाख सरकारी नौकरियों का वायदा