PM मोदी से मिली प्रेरणा तो Airtel आज इस मुकाम पर! सुनील मित्तल ने याद किया 2018 का वो टर्निंग प्‍वाइंट

Airtel का मार्केट कैप 100 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार करने के बाद ET के साथ हुए एक इंटरव्‍यू में सुनील मित्तल ने PM मोदी के साथ उस मीटिंग को याद किया.

Sunil Mittal/File Photo

सितंबर 2018 की बात है. एयरटेल को जियो से कड़ी टक्‍कर मिल रही थी. जियो की फ्री कॉलिंग और डेटा सर्विसेज के चलते टेलीकॉम मार्केट लीडर एयरटेल पर दबाव के दौर से गुजर रही थी. काफी असर हो रहा था. कंपनी टेलीकॉम रेगुलेटर के कुछ कड़े फैसलों से भी जूझ रही थी.

इन परिस्थितियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई एक मीटिंग और बातचीत ने भारती ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल को ऐसी प्रेरणा और ऊर्जा दी कि कंपनी तमाम बाधाओं को पार कर काफी आगे निकल आई.

27 मई को एयरटेल का मार्केट कैप 100 बिलियन डॉलर को पार कर गया. इसी मौके पर ET के साथ हुए एक इंटरव्‍यू में मित्तल ने PM मोदी के साथ उस मुलाकात को याद किया.

...जब अस्तित्‍व के संकट से जूझ रही थी कंपनी

भारती ग्रुप के चेयरमैन ने ET को बताया कि सितंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मीटिंग भारती एयरटेल के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ, जो उस समय अस्तित्व के संकट से जूझ रही थी. उन्‍होंने कहा, 'जियो की फ्री सर्विसेज और रेगुलेटरी फैसलों से कंपनी जूझ रही थी और इसका निगेटिव असर हो रहा था.'

मित्तल ने बताया, 'सितंबर 2018 में, मैंने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए वक्त मांगा, मैं तब भी GSMA का चेयरमैन था और अंतरराष्ट्रीय चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद से बाहर आया था, मैं उनसे (PM से) कभी-कभी WTO, G20 और अन्य मुद्दों पर बातें करता था. इसलिए, मैंने थोड़ी लिबर्टी ली और टेलीकॉम इंडस्‍ट्री के बारे में बात करने की अनुमति ली. मैंने उनसे कहा कि चीजें बहुत खराब चल रही हैं और स्थिति बहुत भयावह होती जा रही है.'

'...और PM बोले- सरकार की ओर से निश्चिंत रहें'

मित्तल 'जियो' का जिक्र कर रहे थे, जिसने 2016 में टेलीकॉम मार्केट में एंट्री मारी थी. उन्‍हें तब लगा था कि कई रेगुलेटरी नियम एक पक्ष में हैं. PM के साथ उस मीटिंग को याद करते हुए उन्‍होंने बताया, 'PM मोदी से इस मुलाकात में हिंदी में बातें हो रही थी. मैंने कहा- 'मैं बाजार से लड़ूंगा, लेकिन सरकार से नहीं लड़ सकता.'

PM मोदी ने मुझसे कहा कि ये सरकार किसी भी पक्ष की ओर नहीं झुकेगी. देश के लिए जो भी अच्छा होगा, किया जाएगा. आप मार्केट में लड़ें. इस पर मेरा कोई विचार नहीं है. लेकिन सरकार की ओर से, आप निश्चिंत हो सकते हैं कि सरकार किसी का पक्ष नहीं लेगी.
सुनील मित्तल, फाउंडर और चेयरमैन, भारती एयरटेल

मित्तल ने कहा, 'और मेरे लिए PM मोदी का इतना ही कहना काफी था. मैं उठा और उनका धन्यवाद किया... ये एयरटेल के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था.'

'उस मीटिंग से काफी ऊर्जा और प्रेरणा मिली'

मित्तल ने कहा कि उन्हें PM मोदी के साथ हुई उस मीटिंग से ऐसी ऊर्जा और प्रेरणा मिली, जिसकी कल्‍पना नहीं की जा सकती. उन्‍होंने कहा, 'कभी-कभी आपको प्रेरणा का जरूरत होती है, मैं अपनी टीम के लिए ऐसा करता हूं, लेकिन तब मुझे किसी से प्रेरणा चाहिए थी.'

उनकी (PM की) ओर से एक बहुत ही मजबूत और खास मैसेज था- मार्केट में लड़ो. यहां एक व्‍यक्ति (PM मोदी) खड़ा था, जिन्‍होंने खुद बहुत-सी मुश्किलों का सामना किया है, उन्‍होंने मुझे बताया कि आप अपना काम करें और बहुत आश्वस्त रहें कि ये सरकार केवल वही काम करने जा रही है जो देश के लिए अच्छा है.
सुनील मित्तल, फाउंडर और चेयरमैन, भारती एयरटेल

मित्तल ने आगे बताया कि उन्होंने उन रेगुलेशंस को देखना शुरू कर दिया- जिनके बारे में उनका मानना ​​था कि एक बड़े परिप्रेक्ष्य में वे नियम एयरटेल के लिए अच्छे नहीं हैं. उन्‍होंने कहा, 'तब मुझे लगा था- शायद कम टैरिफ, राजनीतिक रूप से इसके लिए बेहतर थे. कम टैरिफ, डेटा सेवाओं को डेमोक्रेटिक बनाने के लिए बेहतर थे. आप चीजों को एक अलग संदर्भ में देखना शुरू करते हैं, क्योंकि आपको आश्वस्त किया जाता है कि यहां कोई एजेंडा नहीं है.'

'सरकार किसी का पक्ष नहीं ले रही'

2019 में लगभग $19 बिलियन के मार्केट कैप से (जो तब तक व्यवसाय में निवेश किए गए धन से कम था) एयरटेल ने पिछले पांच वर्षों में अपने मार्केट कैप में $80 बिलियन से अधिक जोड़ा है. सुनील मित्तल ने कहा, 'मेरे खयाल से, बहुत सारे बयान आते हैं कि सरकार, सिर्फ कुछ लोगों (उद्योगपतियों) का पक्ष ले रही है. ये सरासर गलत हैं. मेरे खयाल से, ये 100 बिलियन डॉलर का मार्केट कैप सिर्फ मेरी कंपनी नहीं, बल्कि आज के भारत की स्थिति का प्रमाण है.'

सुनील मित्तल ने कहा कि इस देश में बहुत निवेश आ रहे हैं, शेयर मार्केट बढ़ रहा है. ये बड़े पैमाने पर एक मजबूत नेतृत्‍व और उनकी नीतियों का परिणाम है.

Also Read: क्या महंगा होगा मोबाइल डेटा? टेलीकॉम टैरिफ बढ़ाने की जरूरत पर बोले सुनील भारती मित्तल