HDFC बैंक के Q4 अपडेट पर ब्रोकरेज ने दी राय, डिपॉजिट ग्रोथ को बताया बेहतर

7.5% QoQ ग्रोथ के चलते 31 मार्च को बैंक के पास कुल 23.8 लाख करोड़ रुपये का डिपॉजिट दर्ज किया गया.

Source: NDTV Profit

HDFC बैंक ने हाल ही में मार्च तिमाही पर अपना अपडेट जारी किया. ब्रोकरेज ने बैंक की परफॉर्मेंस पर अपनी राय देते हुए बताया कि तिमाही आधार पर डिपॉजिट में बढ़ोतरी अनुमान से ज्यादा रही.

मार्च तिमाही में प्राइवेट कंपनी HDFC बैंक में 1.66 लाख करोड़ रुपये का डिपॉजिट रहा. इसमें तेजी की एक बड़ी वजह होलसेल डिपॉजिट की बड़ी हिस्सेदारी रही. 7.5% QoQ ग्रोथ के चलते 31 मार्च को बैंक के पास कुल 23.8 लाख करोड़ रुपये का डिपॉजिट दर्ज किया गया.

बीते साल ही HDFC बैंक में HDFC का विलय हुआ, जिसके चलते कंपनी ने सालाना आधार पर आंकड़े जारी नहीं किए हैं.

चौथी तिमाही में फ्रैंचाइजी में बढ़त के चलते बैंक का डिपॉजिट मोबिलाइजेशन भी मजबूत नजर आया. नोमुरा रिसर्च ने कहा कि लोन-टू-डिपॉजिट रेशियो को कम करने की जरूरत के बीच मीडियम टर्म में लोन ग्रोथ ज्यादा रह सकता है.

4 अप्रैल को जारी किए गए नोट में नोमुरा ने कहा, FY24-26 के लिए कंपनी की लोन पर सालाना कंपाउंड ग्रोथ 15% तक रह सकती है.

क्या हैं अन्य ब्रोकरेज की राय?

HSBC ग्लोबल रिसर्च (HSBC Global Research)

  • 14.6% अपसाइड पोटेंशियल और 1,750 रुपये के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • मीडियम टर्म में डिपॉजिट में 15-20% इंक्रिमेंटल मार्केट शेयर का अनुमान, जिससे सालाना आधार पर 13-15% की लोन ग्रोथ का अनुमान

  • NIM में क्रमानुसार 15 bps की गिरावट का अनुमान

  • कॉरपोरेट लोन के लोन मिक्स में बदलाव, LDR में गिरावट और लिक्विडिटी में बढ़ते पोटेंशियल के चलते NIM पर दबाव

  • तिमाही आधार पर बैंलेंसशीट रीएडजस्टमेंट के चलते NIM कंप्रेशन हो सकता है

मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley)

  • 28% अपसाइड पोटेंशियल और 1,900 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • मार्जिन प्रोग्रेशन और लोन ग्रोथ में अनुमान से बेहतर प्रदर्शन

  • ऑपरेटिंग लीवरेज में अनुमान से ज्यादा सुधार

  • एसेट क्वालिटी स्ट्रेस अनुमान से कम

डाउनसाइड रिस्क:

  • इकोनॉमिक ग्रोथ में तेज गिरावट के चलते लोन ग्रोथ पर दबाव और नॉन-परफॉर्मिंग लोन में बढ़ोतरी

  • डिपॉजिट ग्रोथ और मार्जिन में अनुमान से कमजोर प्रदर्शन

नोमुरा (Nomura)

  • 1,625 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग बरकरार

  • Q4 में कम यील्ड वाले कॉरपोरेट लोन से NIMs को सपोर्ट मिल सकता है

  • शॉर्ट टर्म NIMs पर लिक्विडिटी बढ़ने से डिपॉडिट मोबिलाइजेशन में मजबूती आ सकती है

  • Q4 में NIM का ट्रेंड सपाट होने का अनुमान, 20 अप्रैल को आने वाले तिमाही नतीजों में इस पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा

  • लोन ग्रोथ में मॉडरेशन के चलते HDFC बैंक के बढ़ते LDR में कमी आई है, बैंक ने इस लिहाज से अच्छा प्रदर्शन किया है

Source: NSE

कंपनी शेयर शुक्रवार को NSE पर 1.43% चढ़कर 1,548.80 पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में ये 1,554.50 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 50 में 45 एनालिस्ट ने कंपनी शेयर खरीदने और 5 ने होल्ड करने की सलाह दी है. शेयर का 12 महीने का एनालिस्ट प्राइस टारगेट 23.1% अपसाइड का है.

लेखक Anjali Rai