सोने और चांदी (Gold-Silver Rate) की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुझानों के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 580 रुपये बढ़कर 97,030 रुपये/ 10 ग्राम हो गई. शुक्रवार को सोना 96,450 रुपये/10 ग्राम पर बंद हुआ था.
सोमवार को सोना 580 रुपये बढ़कर 96,580 रुपये/10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गया. पिछले मार्केट सेशन में ये 96,000 रुपये/10 ग्राम पर बंद हुआ था.
क्या मानते हैं एक्सपर्ट्स?
एबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के CEO चिंतन मेहता ने कहा कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन अप्रैल के US PPI और CPI के नरम आंकड़ों से महंगाई में कमी का संकेत मिलने के कारण दबाव बना हुआ है. इसी समय, US ट्रेजरी यील्ड 4.5% के करीब पहुंच रही है.
मेहता ने कहा कि इस कदम से सोने में दिलचस्पी फिर से बढ़ गई है, क्योंकि निवेशक US ट्रेजरी बिलों में निवेश कम कर रहे हैं और सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं. इसके अलावा, चांदी 500 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये/Kg (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गई. शुक्रवार को चांदी 98,000 रुपये/kg पर बंद हुई थी.
इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के वायदा के लिए सबसे अधिक कारोबार वाला कॉन्ट्रैक्ट 1,182 रुपये या 1.28% बढ़कर 93,623 रुपये/ 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 39.05 डॉलर या 1.22% बढ़कर 3,241.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
JM फाइनेंशियल सर्विसेज के EBG कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर ने कहा कि सप्ताह के दौरान फोकस अमेरिकी मैक्रोइकॉनोमिक डेटा जैसे मैन्युफैक्चरिंग/सर्विस PMI और हाउसिंग डेटा पर रहेगा. डेटा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के भविष्य के मोनेटरी पॉलिसी चक्र के लिए और अधिक प्रोत्साहन प्रदान करेगा.
गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक, 2025 के अंत तक सोना 3,700 डॉलर/ औंस तक बढ़ जाएगा. मंदी की स्थिति में निवेश बैंकिंग फर्म गोल्डमैन सैक्स ने एक नोट में कहा कि सोने का मूल्य 3,880 अमेरिकी डॉलर/औंस तक पहुंच सकता है.