एंथम बायोसाइंस (Anthem BioScience Ltd.) ने IPO के जरिए 3,395 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मंगलवार को SEBI के पास अपने शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं.
इस पब्लिक इश्यू में केवल 3,395 करोड़ रुपये का OFS यानी ऑफर फॉर सेल शामिल होगा. इक्विटी शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और BSE में लिस्ट कराने का प्रस्ताव है.
JM फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, JP मॉर्गन इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं और केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू का रजिस्ट्रार होगा.
IPO से कंपनी को आय नहीं!
बेंगलुरू बेस्ड कंपनी को IPO से कोई आय नहीं होगी, कारण कि IPO में केवल ऑफर फॉर सेल शामिल है. गणेश संबासिवन और के रवींद्र चंद्रप्पा कंपनी के प्रमोटर हैं जो OFS में शेयर बेच रहे हैं, जबकि विरिडिटी टोन और पोर्ट्समाउथ टेक्नोलॉजीज जैसे निवेशक भी अपने शेयर बेचेंगे. इनके अलावा मलय जे बरुआ, रूपेश एन किनेकर, सतीश शर्मा, प्रकाश करियाबेटन और के रामकृष्णन भी इस पब्लिक इश्यू में अपने शेयर बेचेंगे.
कंपनी के बारे में जान लीजिए
एंथम बायोसाइंस एक टेक्नोलॉजी केंद्रित कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसका संचालन ड्रग डिस्कवरी, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में पूरी तरह से एकीकृत है. कंपनी ने समय के साथ RNA इंटरफेरेंस, एंटीबॉडी-ड्रग कंजुगेट्स, पेप्टाइड्स, लिपिड और ऑलिगोन्यूक्लियोटाइड जैसे विभिन्न प्लेटफॉर्म डेवलप किए हैं.
इस फार्मास्युटिकल कंपनी की स्थापना 2006 में अजय भारद्वाज ने की थी, जो बायोकॉन के पूर्व कार्यकारी रहे हैं और इसके CEO और MD के रूप में कार्य करते हैं. शुरुआत में प्राइमरी स्टेज की ड्रग रिसर्च सर्विसेज पर फोकस्ड रहने वाली कंपनी ने तब से कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग में विस्तार किया है. सिंजेन इंटरनेशनल और डिवीज लैबोरेटरीज जैसे प्रमुख भारतीय API मैन्युफैक्चरर्स इसके कंपटीटर हैं.