IndiaFirst Life Insurance के IPO को SEBI से मिली मंजूरी

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने कहा कि प्रिलिमनरी डाक्यूमेंट्स 27 अक्टूबर को एक्सेप्ट किए गए थे और उसे 15 मार्च को मंजूरी दी गयी है.

Source: Canva

IndiaFirst Life Insurance भी अपना IPO लेकर आने वाला है, कंपनी के IPO को मार्केट रेगुलेटर SEBI से हरी झंडी मिल गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा प्रमोटेड इंडियाफर्स्ट ने अक्टूबर 2021 में IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर के पास DRHP दाखिल किया था.

500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने कहा कि प्रिलिमनरी डाक्यूमेंट्स 27 अक्टूबर को स्वीकार किए गए थे और उसे 15 मार्च को मंजूरी दी गई है.

SEBI के पास जमा DRHP के मुताबिक 500 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे. प्रमोटर और शेयरहोल्डर अपने 14.1 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे.

ऑफर ऑफ सेल के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा 8.9 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगा, जबकि कारमेल प्वाइंट इन्वेस्टमेंट इंडिया 3.9 करोड़ शेयर की और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 1.3 करोड़ शेयर की बिक्री करेगा. इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस एक्सचेंज पर लिस्ट होने के बाद इंडिपेंडेंट रूप से चौथी निजी जीवन बीमा कंपनी बन जाएगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा के निवेश वाली कंपनी, इंडियाफर्स्ट में बैंक की हिस्सेदारी 65% है. इंडियाफर्स्ट को पब्लिक सेक्टर के दो बड़े बैंकों, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक के एक्सटेंसिव बैंकाश्योरेंस नेटवर्क का समर्थन हासिल है.

पांच साल में हुई जबरदस्त ग्रोथ

इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस एक निजी जीवन बीमा कंपनी है. प्रॉस्पेक्ट के मुताबिक FY17 से FY22 के बीच कंपनी का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट 27.3% है. इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस की पांच साल में जबरदस्त ग्रोथ हुई है. ICICI सिक्योरिटीज, एंबिट, बीएनपी पारिबा, बीओबी कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया और जेएम फाइनेंशियल इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

जरूर पढ़ें
1 आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO खुला, क्या आपको इसमें पैसे लगाने चाहिए, ले लीजिए पूरी जानकारी
2 Indegene Ltd. IPO: पहले दिन पुरा भरा इश्यू, क्या आपको पैसे लगाने चाहिए?
3 IPO लाएगी फर्स्टक्राई, SEBI को दाखिल किए पेपर्स, 3,700 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी
4 MCX को बकाया रेगुलेटरी फीस के लिए SEBI ने भेजा नोटिस, 7% तक गिरे शेयर
5 रेगुलेटरी फीस के तौर पर BSE चुकाएगी 165 करोड़ रुपये! शेयर 19% टूटा