Upcoming IPOs: इन सात IPOs को SEBI की मंजूरी; 3,000 करोड़ रुपये जुटाएंगी कंपनियां

इन कंपनियों ने अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच SEBI के पास प्रारंभिक ड्राफ्ट दाखिल किए थे.

Source: Canva

शेयर मार्केट रेगुलेटर SEBI ने 7 कंपनियों को IPO (Initial Public Offering) लाने की मंजूरी दे दी है. इनमें क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज (Credila Financial Services), श्री लोटस डेवलपर्स (Sri Lotus Developers), और यूरो प्रतीक (Euro Pratik) जैसे नाम शामिल हैं. ये सभी कंपनियां मिलकर बाजार से कम से कम 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं.

इन कंपनियों ने अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच SEBI के पास प्रारंभिक ड्राफ्ट दाखिल किए थे. अब 13 से 16 मई के बीच SEBI ने उन्हें अपनी 'ऑब्जर्वेशन' जारी कर दी, जो IPO लाने की मंजूरी मानी जाती है.

क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज

पहले HDFC Credila नाम से जानी जाने वाली इस कंपनी ने दिसंबर में कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट से अपने डॉक्यूमेंट फाइल किए थे. इससे कंपनी को अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) की जानकारी सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं पड़ी.

श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्‍टी

बिग बी और किंग खान समेत बॉलीवुड सितारों और निवेशक आशीष कचोलिया से जुड़ी इस रियल एस्टेट कंपनी का लक्ष्य 792 करोड़ रुपये जुटाना है. ये पूरा इश्यू फ्रेश इक्विटी का होगा, यानी कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं होगा.

इसे मिले फंड का इस्तेमाल इसकी सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश और चालू प्रोजेक्ट्स जैसे Amalfi, The Arcadian और Varun के निर्माण में होगा.

यूरो प्रतीक

वॉल डेकोरेशन प्रोडक्ट्स की दिग्गज कंपनी Euro Pratik 730 करोड़ रुपये का OFS लेकर आएगी, जिसमें प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.

कैलिबर माइनिंग एंड लॉजिस्टिक्‍स

नागपुर स्थित कोल माइनिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी 600 करोड़ रुपये का IPO लाएगी. इसमें 500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 100 करोड़ का OFS होगा. फंड का उपयोग मशीनरी खरीद, कर्ज चुकाने और सामान्य खर्चों के लिए होगा.

जारो इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च

इस एडटेक संस्थान का 570 करोड़ रुपये का IPO आएगा, जिसमें 170 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 400 करोड़ का OFS होगा. ये राशि ब्रांडिंग, विज्ञापन, कर्ज चुकाने और अन्य खर्चों में इस्तेमाल होगी.

जीसंस इंडर्स्‍टीज

ये कंपनी 300 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर की ओर से 94.61 लाख शेयरों का OFS लाएगी. पैसे का उपयोग कंपनी का कर्ज कम करने और पूंजीगत खर्चों के लिए होगा.

जेम एरोमेटिक्‍स

स्पेशल्टी इंग्रेडिएंट्स बनाने वाली मुंबई की ये कंपनी 175 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर व इन्वेस्टर की ओर से 89.24 लाख शेयरों का OFS लाएगी. ये रकम कर्ज चुकाने और अन्य सामान्य खर्चों में काम आएगी.

सारी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद इन सभी सात कंपनियों के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.

Also Read: Core Sector Growth: अप्रैल में कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ पड़ी धीमी, 8 महीने के निचले स्‍तर पर पहुंचा आंकड़ा