लग्जरी होटल चेन 'द लीला' की पैरेंट कंपनी श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore Ltd.) की शेयर बाजार में एंट्री भी उतनी लग्जरी के साथ नहीं हुई है, NSE पर कंपनी के शेयर 6.7% डिस्काउंट के साथ 406 रुपये पर लिस्ट हुए हैं, BSE पर ये 6.6% डिस्काउंट के साथ 406.50 रुपये पर लिस्ट हुए है. इसका इश्यू प्राइस 435 रुपये प्रति शेयर था.
IPO को बुधवार, 28 मई को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला ये 4.5 गुना सब्सक्राइब हुआ. इस IPO को संस्थागत निवेशकों की तरफ से जबरदस्त डिमांड देखने को मिली. जबकि रिटेल निवेशकों का हिस्सा उम्मीद से कम सब्सक्राइब हुआ. IPO को शुरुआत में थोड़ी सुस्त मांग देखने को मिली, पहले दिन ये केवल 6% और दूसरे दिन केवल 17% सब्सक्राइब हुआ था, लेकिन तीसरे दिन इसने जोर पकड़ा.
लीला होटल्स IPO 3,500 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू था. IPO में 2,500 करोड़ रुपये के 5.75 करोड़ शेयरों का नया इश्यू और 1,000 करोड़ रुपये के 2.3 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल था.
इश्यू से मिले पैसों का इस्तेमाल श्लॉस बैंगलोर कई तरह से करेगी. इसमें 2,300 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्जों का भुगतान करने में किया जाएगा, जबकि बाकी रकम सामान्य कॉरपोरेट खर्चों के लिए तय की गई है.
कंपनी के बारे में जानिए
श्लॉस बैंगलोर एक लग्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनी है, जो 'द लीला' ब्रैंड के तहत प्रीमियम होटल और रिसॉर्ट चलाती और उसका मैनेजमेंट करती है.
31 मार्च, 2025 तक, कंपनी के पास 3,553 कमरों वाले 13 होटलों का पोर्टफोलियो है, जो इसे कमरों की संख्या के हिसाब से भारत में सबसे बड़ा प्योर-प्ले लग्जरी हॉस्पिटैलिटी ऑपरेटर बनाता है. इस पोर्टफोलियो में पांच स्वामित्व वाले होटल, सात मैनेज्ड प्रॉपर्टीज और एक फ्रेंचाइज्ड होटल शामिल हैं.
भविष्य में श्लॉस बैंगलोर ने 2028 तक भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सात नई एसेट्स को जोड़कर अपने लग्जरी हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का विस्तार करने की योजना बनाई है, जिससे इसके पोर्टफोलियो में 678 से अधिक नए कमरे जाएंगे.